Reported By: Farendra Pandey
Published on: Oct 31, 2021 | 7:51 PM
450
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर(न्यूज अड्डा) । कप्तानगंज रेलवे ढ़ाले के समीप घुघुली की तरफ से आ रही डाउन बी.सी.एन मालगाडी के चपेट में आने से एक 35 बर्षीय युवक की ट्रैक पर मौत हो गई। घटना स्थल पर पहुंचे जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही हेतु भेज दी।
रविवार को रेलवे ढ़ाला कप्तानगंज के समीप, समय 2.25 बजे, आ रही डाउन मालगाड़ी ( BCN)की चपेट में आने से जितेन्द्र मिश्रा 35 बर्ष पुत्र ब्यास मिश्रा कीमौत हो गयी उक्त मृतक वार्ड- 17 नगर पंचायत कप्तानगंज हरिहर नाथ उत्तरी जनपद कुशीनगर का निवासी है
मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह चौकी इंचार्ज विजय शंकर यादव,आर पी एफ ए एस आई मनोज सिंह घटना स्थल का निरीक्षण किये।
इसके उपरान्त जीआरपी उप निरीक्षक राज नरायन यादव ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही के लिए भेज दियl ।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कप्तानगंज