Reported By: Farendra Pandey
Published on: May 17, 2023 | 6:11 PM
815
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। उप जिलाधिकारी कप्तानगंज ने अवैध बालू खनन पर कसी नकेल टेडिया घाट टोला मदरहवां टोला पर एसडीएम कप्तानगंज व प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज ने संयुक्त छापामारी कर एक बालू लदी डम्फर को सीज किया, जिसके बाद अबैध बालू कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
मंगलवार बुधवार की रात में टेडिया घाट पर अवैध बालू खनन की सूचना पर उप जिलाधिकारी कप्तानगंज मोहम्मद जफर व प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार सिंह के संयुक्त रूप से घेरा बन्दी कर मौके पर बालू लदी एक डम्फर को गिरफ्त में लेकर सीज कर दिया। इस तरह की कार्यवाही से अवैध बालू कारोबारियों में अफरा तफरी का महौल है।
वहीं एस डी एम मोहम्मद जफर ने कहा कि अवैध बालू खनन करने वालों को अब खैर नहीं होगा। अवैध बालू खनन करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कप्तानगंज