Reported By: Farendra Pandey
Published on: May 19, 2023 | 7:51 PM
1458
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन तहसील कप्तानगंज के अधिवक्ताओं ने उप जिलाधिकारी पर विभिन्न प्रकार के आरोप लगाते हुए अध्यक्ष रामप्रताप सिंह के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किये तथा जिलाधिकारी कुशीनगर को सम्बोधित ज्ञापन देकर उप जिलाधिकारी के स्थानांतरण की मांग।
शुक्रवार को कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन तहसील कप्तानगंज के अधिवक्ताओं ने अपने सम्बोधित ज्ञापन से अवगत कराया कि उप जिलाधिकारी कप्तानगंज जनहित और अधिवक्ताओं के हित में कार्य नहीं कर रहे हैं, कई बार ज्ञापन देने के बावजूद भी तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। पत्रावलियों में मांगी गई रिपोर्ट मातहत नहीं दे रहे हैं जिसके वाद लम्बित हो रहे हैं। मालिकान रजिस्टर में आदेश का अनुपालन नहीं हो रहा है। अधिवक्ताओं से बार-बार अमर्यादित व्यवहार किया जा रहा है। एसडीएम कप्तानगंज मोहम्मद जफर के स्थानांतरण तक इनके न्यायालय के न्यायिक कार्य का बहिष्कार करेंगे। जिलाधिकारी कुशीनगर को संबोधित ज्ञापन एसडीएम कप्तानगंज को सौंपा। प्रर्दशन के दौरान अध्यक्ष राम प्रताप सिंह,जय प्रकाश नारायण पाण्डेय, पूर्व अध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र, हीरा पाण्डेय, संजय पाण्डेय ने भी अपनी बात रखी।
इस दौरान परमहंस प्रसाद, देवेन्द्र लाल श्रीवास्तव,जय प्रकाश अग्रहरी,मनोज,लालमन सिंह,बलवन्त सिंह सहित अधिवक्ता गण मौजूद रहे।
Topics: कप्तानगंज