कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय तहसील सभागार में अधिवक्ताओं ने सेवा निवृत्त सब रजिस्टार मकरन्द लाल श्रीवास्तव का कार्यक्रम आयोजित कर विदाई की।
शनिवार को कप्तानगंज तहसील सभागार में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में सब रजिस्टार मकरंद लाल श्रीवास्तव के सेवा निवृत होने पर विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका संचालन एड़वोकेट राम प्रताप सिंह ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते तहसीलदार कृण्ण गोपाल त्रिपाठी ने कहा कि सरकारी नौकरी में सेवा कर मुक्त होना बहुत ही कष्ट दायी होता है, परन्तु सेवा काल के दौरान अच्छे कार्यों तथा बखुबी कार्यों का निर्वहन ही यादगार होता है।
इसी क्रम में संघ के अध्यक्ष स़जय कुमार पाण्डेय ने कार्यो कि सराहना करते हुए कहा कि इनके अन्दर जहाँ ईमानदारी व निष्ठा कुट कुट कर भरी थी वहीं कर्मचारियों व अधिकारियों में सामनजस्य बनाने की अच्छा अनुभव था।
वहीं संघ के महामंत्री अरूण कुमार सिंह ने कहा कि इनके कार्य शैली व जिम्मेदारियों का निर्वहन करने का हम अधिवक्ताओं के लिए अनुकरणीय होगा। इनकी कमी हम लोगों को बहुत खलेगी।
कार्यक्रम को नायब तहसीलदार कुन्दन वर्मा अधिवक्ता जय प्रकाश पाण्डेय, सुग्रीव सिंह, विनोद मिश्रा, हीरा पाण्डेय, मिर्जा एक्तेदार हुसेन, दिनेश राव, शैलेश प्रताप सिंह संबोधित किया तथा फूल मालाओं व भेंट देकर स्वागत कर भाव पूर्ण विदाई दी।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…