Reported By: Farendra Pandey
Published on: Sep 7, 2024 | 6:04 PM
312
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन तहसील कप्तानगंज के अधिवक्ताओं ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार जितेन्द्र कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की।
शनिवार को बार एसोसिएशन कप्तानगंज के अधिवक्ताओं ने बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन तहसील कप्तानगंज के अध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में तहसील के अधिवक्ताओं ने महिला अधिवक्ता श्रीमती मोहिनी तोमर की हत्या को लेकर हत्या में शामिल आरोपियों की 48 घंटे के अन्दर गिरफ्तारी तथा उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही, मृतक अधिवक्ता के आश्रितों को एक करोड़ की आर्थिक सहायता, मृतक आश्रित को सरकारी नौकरी व एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट जो बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश को ड्राफ्ट तैयार कर भेज दिया गया है। जो विधि आयोग में लम्बित है। उसे शीघ्र स्वीकृत कराकर लागू किया जाए। उपरोक्त मांगों को लेकर नायब तहसीलदार जितेन्द्र कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए कार्यवाही की मांग की।
इस दौरान महामंत्री उमेश दूबे,राम प्रताप सिंह, मिर्जा एक्तेदार हुसैन,प्रभंस कुमार,हीरा पाण्डेय,संजय पाण्डेय, देवेन्द्र लाल श्रीवास्तव, शैलेश प्रताप सिंह,जय प्रकाश पाण्डेय, दिलीप कुमार सिंह,राज नन्दन लाल श्रीवास्तव,दिनेश कुमार राव, जान्हवी त्रिपाठी,संजय सिंह, अरूण शाही सहित अन्य अधिवक्ता गण शामिल रहे।
Topics: कप्तानगंज