कप्तानगंज/कुशीनगर। नगर के हरिहर नाथ निवासी मुनेश्वर दुबे के पौत्र व प्रत्यूष कुमार दूबे के पुत्र साकेत दुबे ने नीट परीक्षा परिणाम में ऑल इंडिया रैंक 302 वा स्थान प्राप्त कर परिजनों सहित क्षेत्र का मान सम्मान बढ़ाया है।
उनकी सफलता पर सगे संबंधी व शुभ चिंतकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। कस्बे के हरिहर नाथ टोला निवासी सेवानिवृत्त अध्यापक मुनेश्वर दुबे के पौत्र व गोरखपुर में तैनात बरिष्ट अभियोजन अधिकारी प्रत्यूष कुमार दुबे के पुत्र साकेत दुबे ने अपने पहले प्रयास में घोषित नीट परीक्षा परिणाम के 720 अंको में से 700 अंक प्राप्त कर आल इंडिया रैंक में 302 वा स्थान व सामान्य रैंक में 213 वा स्थान प्राप्त किया है।
उनकी प्रारम्भिक शिक्षा नगर में सम्पन्न हुई।वही 9 से 12 तक की शिक्षा सेंट्रल हिन्दू स्कूल बनारस में हुई।शुरू से ही शिक्षा के क्षेत्र में उनका अच्छा प्रदर्शन करने वाले साकेत का रुझान चिकित्सा के क्षेत्र में रहा। वे चिकित्सा की शिक्षा पूरी कथ आमजन की सेवा करने में उनकी काफी रूचि है।
उन्होंने कहाकि उनके इस सफलता का श्रेय माता पिता सहित सभी शुभ चिंतकों को जाता है। उनकी इस सफलता पर क्षेत्रीय विधायक विनय प्रकाश गौड़ नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय खेतान सोनू खेतान, दूरभाष पर बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।
साकेत के माता पिता व परिजनों ने मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। विश्वदेव दुबे राकेश दुबे अमित तिवारी राजेश दुबे सुभम कार्तिकेय आदि ने प्रसन्नता ब्यक्त किया है।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…