कप्तानगंज/कुशीनगर। विकास खण्ड कप्तानगंज अन्तर्गत सत्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कारीतीन में प्रधानाचार्य मनोज कुमार यादव के देख देख में योग कक्षा का उद्घाटन हुआ। इस केंद्र के प्रशिक्षक शुभम् द्विवेदी रहे। सत्र के अध्यक्ष व संस्थान के निदेशक विनय श्रीवास्तव ने गुगल मीट के माध्यम से केन्द्र को संबोधित करते हुए कहा कि दिन प्रतिदिन योग के प्रति झुकाव बढ़ता जा रहा है विदेशों में भी योग के प्रति जागरूकता आयी है योग करने से मनुष्य मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रह सकता है। उसके पूर्व भी संस्थान द्वारा कई योग शिविर चलाए गए जिसमें योग प्रशिक्षक गण तथा शिक्षक का विषेश योगदान रहा।
हम सभी को साधू बाद देते हैं।मंगलवार को सत्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कारीतीन में उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ के द्वारा संचालित त्रैमासिक निःशुल्क योग कक्षाओं के अन्तर्गत प्रदेश के सभी जनपदों में त्रैमासिक निःशुल्क योग केंद्रों का सामूहिक उद्घाटन गूगल मीट के माध्यम से हुआ।जिसको संबोधित करते हुए सत्र के अध्यक्ष व संस्थान के निदेशक विनय श्रीवास्तव ने बताया कि इस योग शिविर योजना से मुख्यमंत्री उ.प्र.तथा भाषा विभाग के अपर मुख्य सचिव जितेंद्र कुमार का विषेश जुड़ाव व लगाव है योग प्रशिक्षण के साथ साथ योग प्रशिक्षकों के द्वारा इस बर्ष जो वृक्षारोपण किया गया है। व भी एक प्रशंसनीय योगदान रहा। इसी क्रम में योजना के समन्वयक दिव्य रंजन ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि इस सत्र राज्य के विभिन्न जनपदों में कुल 67 योग कथाएं प्रारंभ हो रही है। जिसमें लगभग 22सौ छात्रों ने पंजीकरण करा लिया है। इस योजना के प्रवेक्षक महेंद्र पाठक ने सबको धन्यवाद ज्ञापित करते हुए योग कक्षाओं को सुचारू रूप से संचालन के लिए आह्वान किया।
इस कार्यक्रम में राहुल भारती, किरण गुप्ता, डॉ.दिनेशमिश्र,डॉ.चन्द्रकला शाक्या, भगवान सिंह, पूनम चौहान,इत्यादि ने अपने विचार व्यक्त किये। ऑनलाइन कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षक आशीष शर्मा, डॉ.स्तुति गोस्वामी, डॉ.राजकुमार मिश्र कार्यालय से शिवम गुप्ता, धीरज मैठानी, राधा शर्मा सहित संस्थान के सभी योग प्रशिक्षक, संस्कृत कक्षाओं के प्रशिक्षक एवं सभी अधिकारी गण उपस्थित रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…