कप्तानगंज/कुशीनगर। संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर का 132 वीं जयंती सरकारी कार्यालय,विद्यालय,एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण के उपरांत कप्तानगंज नगर पंचायत में गाजे बाजे के साथ जुलूस निकालकर नगर भ्रमण किये। तथा भ्रमण के उपरान्त पटखौली में स्थापित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा के समक्ष कार्यक्रम का आयोजन हुआ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बौद्धिट सोसायटी आफ इंडिया के कुशीनगर जिला अध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद बौद्ध ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के जन्मदिन को महान दार्शनिक, सामाजिक चिंतक, भारतीय संविधान के जनक, शोषितों व बंचितों के मसीहा महिलाओं के उद्धारक के रुप में मनाया जाना चाहिए हम उनके जन्मदिन पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दे रहा हूं तथा उनके विचारों को मार्ग दर्शन के रूप में में आत्मसात करते हुए आगे बढ़ने का संकल्प लेते हैं।
शुक्रवार को संविधान के निर्माता व समाज सुधारक सामाजिक भेदभाव के विरूद्ध अभियान चलाने वाले विधिवेक्ता डा.बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के 132वीं जयंती को नगर क्षेत्र के सरकारी कार्यालय निजी शिक्षण संस्थान जेपी सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजन स्वरूप बड़े ही धूमधाम से क्षेत्रों व नगर में स्थापित डा. बाबा साहेब भीमराव के प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किये तथा उनके द्वारा चलाए गए अभियान व आंदोलन को आत्मसात करते हुए आगे बढ़ाने का संकल्प लिए।
इस दौरान बैजू प्रसाद मनोहर प्रसाद होरिल प्रसाद नन्दलाल प्रसाद सहित पुरूष व महिला उपस्थित रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…