Reported By: Farendra Pandey
Published on: May 9, 2023 | 7:48 PM
401
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज कराने आये व्यक्ति की हीरो एच एफ डीलक्स बाइक चोरी हो गई।काफी खोज बीन के या तलाश करने के बाद बाहन मालिक ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की।
मिली जानकारी के अनुसार अशोक यादव पुत्र स्वामी नाथ यादव निवासी वार्ड 6 एकलव्य नगर नगर पंचायत कप्तानगंज ने दिनांक 7-5-2023 को पूर्वाह्न 11.35 बजे अपनी मोटर साइकिल एच एफ डीलक्स यू पी 57 ए एन 1447 से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पर इलाज कराने आये थे कि डाक्टर से ईलाज के उपरांत घर वापस लौटने हेतु जब बाइक की जगह आये तो वहां बाइक ने होने पर उक्त व्यक्ति ने इधर उधर परिसर में काफी खोज बीन किया, फिर भी बाइक का पता नहीं चला तो हास्पिटल में लगें सी सी कैमेरे को खंगलवाया तो कैमेरे में उपर्युक्त बाइक को अज्ञात चोर द्वारा ले जाते देखा गया जिसकी पहचान नहीं हो पा रही है। इसके उपरांत उक्त बाइक मालिक ने पुलिस को तहरीर देकर प्राथमिक दर्ज कर उचित कार्रवाई की मांग की।
इस संबंध में चौकी इंचार्ज विजय शंकर यादव का कहना है कि घटना के संबंध में जानकारी है जल्द ही बाइक लिफ्टर पकड़ में आ जायेगें
Topics: कप्तानगंज