advertisement

कप्तानगंज/कुशीनगर। निर्बल एवं असहाय लोगों का सहयोग करना जहां मानव कर्तव्य है वहीं परम पुनीत कार्य भी है, उक्त बातें मुख्य चिकित्सा अधिकारी जनपद कुशीनगर के डा.यशपाल सिंह के तीसरे पूर्ण तिथि के अवसर पर गरीबों में कम्बल वितरण के उपरांत गो सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अतुल सिंह ने कहीं।

सोमवार को कस्बे के बंदेलीगंज चौक पर स्थित डा.बीपी सिंह के आवास पर स्व0 डा.यशपाल सिंह जो कि जनपद के प्रथम मुख्य चिकित्सा अधिकारी रहे उनकी तीसरी पूर्ण तिथि पर कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि गो सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अतुल सिंह ने डा.सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किये। उसके उपरांत गरीबों में कम्बल वितरण किया गया। इसी क्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा डा.यशपाल सिंह बड़े ही कर्तव्य निष्ठा व समाजसेवी थे इनके नहीं रहने पर चिकित्सा क्षेत्र में एक कमी महसूस होती है लोग की सेवा व चिकित्सा क्षेत्र में बड़े ही निष्ठा व लगन के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते थे, इनके सुपुत्रों में भी अपने पिता के स्वभाव और सेवा भाव कुट कुट से भरा हुआ है इनके प्रत्येक पूर्ण तिथि पर गरीबों में कम्बल वितरण व गरीबों में भोजन कराते हैं जो एक पूर्णय कार्य है। इस बार भी आगामी ठंड को देखते हुए इनके द्वारा गरीबों में लगभग दो सौ कम्बल वितरण किया गया।

इस अवसर पर डॉक्टर रूद्र प्रताप सिंह,अनुपम सिंह,डा.ब्रम्ह प्रताप सिंह,डा.के पी सिंह,हर्ष बंधन सिंह,डा.पुनम सिंह ,डा.रीता सिंह,डा.पल्लवी सिंह,डा.आलोक सिंह,सुदर्शन राव,सताक्षी,सत्य प्रकाश पांडेय सोनू खेतान ,अभय नन्दन, विजय कुशवाहा,सिंह,दिनेश सिंह बब्बू सिंह,आदि लोग मौजूद रहे।