कप्तानगंज/कुशीनगर। नगर में निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कारण प्रतिदिन आवागमन में आम जनता को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है जिसको संज्ञान में लेते हुए उप जिलाधिकारी कप्तानगंज ने सड़क के सर्विस लेन पर दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण को स्वंय थाना प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स उपस्थिति में बुलडोजर चलवा कर खाली करवाये।
गुरुवार को नगर के मुख्य मार्ग कप्तानगंज परतावल मार्ग पर हो रहे ओवरब्रिज का निमार्ण कार्य चलते आये दिन राहगीर व सवारी गाड़ियों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, तथा जाम की समस्या से घंटों घंटों तक जुझना पड़ता है।जिसको संज्ञान में लेते हुए उप जिलाधिकारी कप्तानगंज व्यास नारायण उमराव,नायब तहसीलदार कुंदन वर्मा,व प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचकर आवागमन में हो रहे बांधा के कारण संबंधित अतिक्रमण को बुलडोजर चलवाकर सर्विस लेन को खाली कराया। कि जिससे राहगीर व आम जनता को आने जाने में विषेश रूप से कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।
इस दौरान अतिक्रमण अभियान में राजस्व कर्मी मारकण्डेय गुप्ता , उमेश शाही, हरिशंकर कुशवाहा, आशुतोष कुमार सहित राजस्व कर्मी व पुलिस बल मौजूद रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…