कप्तानगंज/कुशीनगर। तहसील क्षेत्र अंतर्गत चार नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मंसुरगंज,बलुआ, बोदरवार,भड़सर पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में गर्भवती महिला, बाल,बुजुर्ग,किशोर, तथा किशोरी के स्वास्थ्य से जुड़ी जांच पर खासकर जोर रहा। तहसील के चार नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मेले का आयोजन किया गया जिसमें मरीजों को मुफ्त सुगर, ब्लड प्रेशर जांच और निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया।
बता दें कुछ दिनों से आरोग्य मेले का आयोजन नहीं किया जा रहा था। अब 10 अप्रैल से कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ प्रत्येक रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। रविवार को नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बोदरवार पर आयोजित हुए मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन ग्राम प्रधान राजकमल ने किया, भड़सर में जनार्दन कुमार ने किया।मंसुरगंज में रामप्यारे जयसवाल ने फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया। वहा पर डा. परवेज आलम नवीन मिश्रा अनिल सिंह मौजूद रहे। तथा बलुआ में ग्राम प्रधान ने मेले का शुभारंभ किया वहा पर महेन्द्र उपाध्याय मौजूद रहे।। वहीं बोदरवार में पीएस सी पर कप्तानगंज प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा.एस. के. गुप्ता, राजेश गुप्ता,श्याम मुरारी मिश्रा स्वास्थ्य व्यवस्था में डटे रहे। वही डा. परवेज़ आलम ने मंसुरगंज में मोर्चा संभाला। वहीं भड़सर में प्रवीण तिवारी ने डटे रहे। वहीं बोदरवार ग्राम प्रधान राजकमल ने कहा कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के कारण बीते कई महीनों से मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला आयोजित नहीं हो पा रहा था। फिलहाल खुशी की बात यह है कि मेले का आयोजन दोबारा किया जा रहा है। जिससे आमजन हर सप्ताह रविवार को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले सकें।
इस दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.एस. के.गुप्ता ने बताया कि शासन के निर्देश पर पीएचसी में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया है। स्वास्थ्य मेला कराने का उद्देश्य यह है कि एक ही छत के नीचे लोगों को अधिकाधिक स्वास्थ्य सुविधाएं, जांच, उपचार और दवाएं आदि उपलब्ध हों। हमारा प्रयास है कि इस मेले से अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…