कप्तानगंज/कुशीनगर। कस्बे में स्थित पी जी सिनियर सेकन्डरी स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर बाल मेला का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन तथा फीता काट कर किया गया। उसके उपरांत विद्यालय के प्रबंधक सुरेन्द्र सिंह के द्वारा मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर बच्चों द्वारा लगाये गये विभिन्न स्टालों का अवलोकन करते हुए मुख्य अतिथि ने खरीदारी की। वहीं 12वीं के बच्चियों द्वारा महिला काउसलिंग सेंटर खोले गये तथा पम्पलेट वितरित कर महिलाओं में सफाई व सुरक्षा की जानकारी देते हुए कहा कि यदि महलाएं ध्यान दे तो विभिन्न प्रकार के रोगों से निजात पा सकता है। और बाल मेले में बच्चों एवं बच्चियों द्वारा सज्जे स्टालों से अभिभावक व विद्यालय परिवार ने खरीदारी करते हुए बच्चों को स्वालम्बन व आत्मा निर्भर की प्रेरणा दिये।
कार्यक्रम कु मुख्य अतिथि ने कहा कि हमारी केन्द्र व राज्य की सरकार द्वारा स्वरोजगार हेतू विभिन्न प्रकार के तकनीकी व व्यवसायिक शिक्षा व प्रशिक्षण की सुविधा दी जा रही है। जिसका छात्र व छात्राएं ग्रहण कर लाभ व्वहारिक जीवन में उपयोग कर कथते है। अंत में मुख्य अतिथि व विद्यालय परिवार द्वारा सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
इस दौरान विद्यालय प्रधानाचार्य,संगीता सिंह,डा. सुनील पाण्डेय,डा.उपेंद्र सिंह,अनुप पाण्डेय,सुनील सिह विकास तिवारी,बृजेश पाण्डेय, अनुराधा राव,रामनुज मिश्रा, संतोष दुबे, कृणाल राव संजय यादव,निखिल उपाध्याय, बैजनाथ गुप्ता जय प्रकाश उपाध्याय, बैजनाथ कसौधन, ब्रम्हा सिंह, महेंद्र चौधरी, विजय कन्नोजिया सहित नगर गणमान्य व समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…