Reported By: Farendra Pandey
Published on: Dec 1, 2021 | 8:46 PM
993
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय नगर के कनोरिया चीनी मिल में कर्मचारियों की बैठक अध्यक्ष आर.के.सक्सेना के नेतृत्व में हुई जिसमें2दिसम्बर से पेराई सत्र 2021-2022के शुभारंभ पर चर्चा हुई और सभी कर्मचारियों को समय से अपने-अपने कार्यो को पुरा कर लेने की हिदायत दी गई ।
मंगलवार को चीनी मिल के अध्यक्ष आर के सक्सेना ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा वर्ष 2021- 2022 के पेराई सत्र का शुभारंभ 2 दिसम्बर को होना है जिसके लिए तैयारी जोरो पर है सभी मौसमी कर्मचारी 1 दिसम्बर से ही अपने दायित्वों के निर्वहन का पालन करते हुये काम में लग जाय।
मिल के सफल संचालन में कर्मचारीयो का महत्वपूर्ण योगदान है किसानो के हित को ध्यान मे रखते हुये पेराई का काम शुरु किया जा रहा है जिसमें सभी किसानों कर्मचारियों व आम जनता का सहयोग महत्वपूर्ण है । किसान 2 दिसंबर से साफ सुधरा गन्ना मिल में गिरावे शासन द्वारा निर्धारित मुल्य उन्हें दिया जायेगा।
उप महा प्रबंधक विनोद श्रीवास्तव ने कहा 2 दिसम्बर से कप्तानगंज चीनी मिल आम जनता के सहयोग से पेराई सत्र का शुभारंभ करेगी जिसके लिए सभी तैयारिया पुरी कर ली गयी है किसान अपने गन्नो को सीधे मील पर गिरावे। सप्लाई टीकट को लेकर मील गम्भीर है हर किसान अपने सर्वे की जांच करा ले जिससे सप्लाई टिकट मिलने मे कोई वाधा न उत्पन्न हो फिर भी कोई दिक्कत हो तो हमे अवगत करावे। बैठक की अध्यक्षता एके सिंह व संचालन महा प्रबंधक गन्ना के ए.फारूकी ने किया ।
इस दौरान उत्पादन प्रबंधक सुनिल कुमार रमेश सिंह उमाशंकर मिश्रा नागेंद्र तिवारी श्रीनरायण पाठक केशव तिवारी जगदम्बा पान्डेय आदि मौजूद रहे।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कप्तानगंज