कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय तहसील सभागार में आयोजित जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें कुल 53 मामले आये मौके पर 8 मामले का निस्तारण हुआ।
शनिवार को स्थानीय तहसील सभागार में जिलाधिकारी कुशीनगर के समक्ष सम्पूर्ण समाधान दिवस पर कुल 53 मामले आये जिसमें राजस्व के 27, पुलिस 10, विकास 02, समाज कल्याण 03,अन्य 11 रहे। जिसमें मौके पर 08मामलों का निस्तारण हुआ।
जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी,के उपस्थित के कारण फरियादियों की एक-एक प्रार्थना पत्र पर गम्भीरता पूर्वक देखा गया निराकरण के उपरांत शेष मामलों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्धारित समाया अवधि के अन्दर निस्तारण हेतु निर्देश किये गया। जिसमें एक प्रकरण ग्रामसभा खोटही टोला काशी छपरा के अंर्तगत गाटा संख्या 289 तथा मौजा कप्तानगंज के आराजी संख्या 342 पर अवैध कब्जे से संबंधित था, जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार को टीम टीम के साथ जाकर प्रकरण को निस्तारण हेतु निर्देशित किये।
इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों को का निस्तारण निष्पक्ष तथा जल्द से जल्द हो जाना चाहिए। तथा जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्च अधिकारी स्तर से किया जाना है उन पर रिपोर्ट लगाकर संबंधित को स समय प्रेषित करें।
जिससे समय से निस्तारण कराया जा सकें।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटरिया, डी.डी.ओ.कल्पना मिश्र ,डीसी मनरेगा राकेश कुमार,उप जिलाधिकारी कप्तानगंज व्यास नारायण उमराव,तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी, नायब तहसीलदार अंजू यादव,सीओ कुंदन सिंह, रेंजर अमित कुमार श्रीवास्तव,बीडीओ प्रवीण कुमार शुक्ला, एडीओ पंचायत सुभाष पटेल, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 रितेश कुमार सिंह,डा.उमेश यादव ,लेखपाल मारकण्डेय गुप्ता,ओम प्रकाश पाण्डेय, उमेश शाही,अजय राव सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारी व तहसील के अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहें।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…