कप्तानगंज/कुशीनगर। गोरखपुर क्षेत्र के सभी 12 जिलों के भाजपा के जिला पंचायत सदस्यों का प्रशिक्षण वर्ग कुशीनगर में 19 और 20 अगस्त को प्रस्तावित है।इस प्रशिक्षण वर्ग की तैयारी हेतु सोमवार को कसया के एक होटल में संचालन समिति की बैठक हुई, जिसमें भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष त्रयम्बक नाथ त्रिपाठी और क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने प्रशिक्षण की उपयोगिता की विस्तार से जानकारी दी।
प्रदेश उपाध्यक्ष त्रयम्बक नाथ त्रिपाठी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसा राजनीतिक दल है जिसमें अपने पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का समय समय पर प्रशिक्षण देने की व्यवस्था है। बताया कि दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के नेता जिला पंचायत सदस्यों को प्रशिक्षण देने का कार्य करेंगे। उन्होंने प्रशिक्षण की व्यवस्था बेहतर करने पर जोर दिया, ताकि अन्य जिलों से आए जिला पंचायत सदस्य यहां से प्रेरणा लेकर जाएं।
क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने संचालन समिति के एक एक सदस्य से सीधा संवाद करते हुए कहा कि सभी पदाधिकारी अपने-अपने विभाग की छोटी बड़ी सभी जिम्मेदारियों की पूर्व तैयारी कर लें ताकि तथागत भगवान बुद्ध की परिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में आयोजित प्रशिक्षण वर्ग पूरे प्रदेश के लिए अनुकरणीय हो।
जिलाध्यक्ष डॉ प्रेमचन्द मिश्र ने बैठक की अध्यक्षता और आभार व्यक्त किया। संचालन क्षेत्रीय मंत्री जनार्दन तिवारी ने किया।इस अवसर पर पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष जनार्दन गुप्ता,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सत्येन्द्र सिन्हा, संजीव राय, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी डॉ बच्चा पाण्डेय नवीन, सिद्धार्थ पाण्डेय,अजय सिंह,डॉ धर्मेन्द्र सिंह क्षेत्रीय सह संयोजक प्रशिक्षण प्रमुख,रामानंद कटियार, जिला महामंत्री सन्तोष दत्त राय, जिला उपाध्यक्ष अवधेश प्रताप सिंह, दुर्गेश राय, दिवाकर मणि त्रिपाठी, मनोज जायसवाल जिला मंत्री विवेकानन्द शुक्ल, बलिराम यादव, अतुल श्रीवास्तव,बाबूनन्दन सिंह, जिला मीडिया प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनन्द,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष चन्द्रप्रभा पाण्डेय, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ जिला संयोजक अमिय कुमार गुप्ता, पूर्व जिला मंत्री अमित पाण्डेय,मण्डल अध्यक्ष अनिल प्रताप राव, मण्डल उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…