कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय थाना परिसर में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम व रोस्टर के अनुसार विशेष जन सुनवाई एवं समाधान दिवस जिलाधिकारी कुशीनगर रमेश रंजन व पुलिस अधीक्षक धवल जयसवाल के पर्यवेक्षण में तथा उप जिलाधिकारी कप्तानगंज व्यास नारायण उमराव सीओ कुंदन सिंह, तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी व एसएचओ विनय कुमार सिंह के उपस्थिति में शिकायतों का निस्तारण किया गया।
मंगलवार को थाना परिसर में जन सुनवाई एवं जन शिकायतें को लेकर जिला स्तरीय रोस्टर के अनुसार विशेष समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें जिलाधिकारी कुशीनगर, पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के पर्यवेक्षण तथा स्थानीय तहसील के उप जिला अधिकारी,तहसीलदार,नायब तहसीलदार कुंदन वर्मा सीओ कसया,एसएचओ विनय कुमार सिंह व संबंधित कानूनगो, लेखपाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों के उपस्थित में जन सुनवाई व शिकायतों का निस्तारण किया गया।
गौरतलब है कि जिले में आये दिन आईजीआरएस,थाना समाधान दिवस, तहसील दिवस सहित व विभिन्न प्रकार की शिकायतें आती रहती है जिसको लेकर विभिन्न न्यायालयों द्वारा आदेशों का अनुपालन व आइजीआरएस के माध्यम से प्राप्त असंतुष्ट फीड बैक पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तथा संबंधित शिकायतों का निस्तारण करने हेतु जनपद स्तर पर एक टीम गठित कर रोस्टर के अनुसार संबंधित थानों में आला अधिकारियों के उपस्थित में शिकायतों का निस्तारण किया जाना है। जिसके क्रम में थाना कप्तानगंज में मंगलवार को विशेष जन सुनवाई व शिकायतों के समाधान हेतु विशेष समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 55 मामले आये। जिसमें समाचार लिखे जाने तक 18 मामले का निस्तारण हुआ।शेष मामलों को संबंधित अधिकारियों का टीम गठित कर निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
इस दौरान ईओ अम्बरीष कुमार सिंह, एस आई राकेश रोशन सिंह,चौकी इंचार्ज संदीप यादव अभय राव राजस्व निरीक्षक अरविंद कुमार, रामेश्वर कुशवाहा लेखपाल मारकण्डेय गुप्ता,ओम प्रकाश पाण्डेय, उमेश शाही,अजय राव, विचित्र मणि, आशुतोष कुमार,प्रदीप कुमार दिलीप कुमार, मदन भारतीय, सत्येन्द्र मल्ल, शिकायतकर्ता जमुवान सरिता पाण्डेय, ग्राम प्रधान श्याम देव राजभर, रामदेव प्रसाद, गौतम सिंह
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…