News Addaa WhatsApp Group

कप्तानगंज: डीएम और एसपी ने शिकायत निस्तारण के लिए की समीक्षा बैठक

Farendra Pandey

Reported By:

Jan 10, 2023  |  5:14 PM

651 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज: डीएम और एसपी ने शिकायत निस्तारण के लिए की समीक्षा बैठक

कप्तानगंज/कुशीनगर। मंगलवार को जिलाधिकारी कुशीनगर रमेश रंजन व पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल की उपस्थिति में तहसील कप्तानगंज सभागार में जनता द्वारा विभिन्न प्लेटफार्म (आईजीआरएस/ तहसील/ थाना दिवस) से प्राप्त शिकायत निस्तारण के संदर्भ में समीक्षा बैठक ली गई।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : भीषण सड़क दुर्घटना में 8 घायल 3 की...

बैठक के क्रम में जिलाधिकारी ने उपस्थित कानूनगो,लेखपाल थाना प्रभारी व अन्य अधिकारी गणों को तहसील कप्तानगंज में आने वाली समस्याओं के प्रकार, संख्या तथा निस्तारण हेतु अपनाई जाने वाली प्रक्रिया जानी। जिलाधिकारी ने ऐसे गांव की सूची बनाने को कहा जहां सबसे ज्यादा मात्रा में शिकायतें आती हैं। मुख्य समस्याएं भू विवाद,भू कब्जा,पट्टे की भूमि, पारिवारिक विवाद,अवैध अतिक्रमण आदि के बारे में बताया गया। जिन ग्रामों से ज्यादा शिकायतें आती है वहां के लेखपाल से जिलाधिकारी ने समस्याओं का कारण पूछा।

जिलाधिकारी ने कहा कि कब्जा देने में दिक्कत आ रही है तो पुलिस की उपस्थिति में कब्जा दिलाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि भू विवाद के संदर्भ में समस्या सिर्फ भू चिन्हांकन पर ही जाकर खत्म ना हो बल्कि अगले स्तर तक जाकर कार्यवाही की जाए। चकबन्दी के लम्बित मामलों के संदर्भ में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि चकबन्दी अधिकारी द्वारा भी मौके पर जाकर विजिट किया जाए। जहां लेखपाल और कानूनगो के माध्यम से समस्या का निस्तारण नहीं हो रहा है वहाँ दोनों पक्षों को थाने बुलाकर समस्या को निस्तारित करें। दबंगई पर एफ0 आई0 आर0 दर्ज करें। समस्त ग्रामों में टीम लगाकर भ्रमण किया जाए इस टीम में राजस्व, पुलिस तथा वरिष्ठ अधिकारी गण शामिल हो। अवैध निर्माण, अवैध कब्जा की समस्या को निस्तारित किया जाए।

इस क्रम में पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने भी उपस्थित को संबोधित करते हुए कहा कि समस्याओं को गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निस्तारित करें, उसे टाला नहीं जाए। पुलिस कप्तान ने कहा कि शिकायतकर्ता को समस्या निस्तारण के संबंध में बताया जाए, उसकी प्रक्रिया बताई जाए,और आए आवेदन को निस्तारित किया जाए उसको आगे के लिए टाला ना जाए।

जिलाधिकारी ने कहा एसडीएम और तहसीलदार के कोर्ट में लंबित मामलों के समाधान में तेज़ी लाई जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि हर एक15 दिन में राजस्व और पुलिस की टीम मिलकर अभियान चलावे,और समस्याओं का निस्तारण करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी देवीदयाल वर्मा, उप जिलाधिकारी कप्तानगंज रत्निका श्रीवास्तव,क्षेत्राधिकारी कुंदन सिंह,तहसीलदार,खंड विकास अधिकारी, नायब तहसीलदार,लेखपाल,कानूनगो थाना प्रभारी आदि मौजूद रहे। इससे पहले जिलाधिकारी द्वारा यातायात समस्या के निदान हेतु रामकोला में पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया गया।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो रहे मणिताल का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों का जायजा लिया तथा घाट निर्माण हेतु निर्देशित किया। इस क्रम में उन्होंने स्पीड बोट, फ्लोटिंग बोट, फ्लोटिंग जेट्टी की भी जानकारी ली तथा लाइफ जैकेट की उपलब्धता को सुनिश्चित कराने हेतु उप जिलाधिकारी कप्तानगंज रत्निका श्रीवास्तव को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने पर्यटन स्थल पर प्रकाश की व्यवस्था हेतु खंड विकास अधिकारी रामकोला को निर्देशित किया।मणिताल के पास एक प्राकृतिक पार्क को विकसित करने का भी निर्देश जिलाधिकारी ने दिया।

संबंधित खबरें
ब्लाक प्रमुख की अध्यक्षता में हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक
ब्लाक प्रमुख की अध्यक्षता में हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक

खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…

स्व. मैनावती देवी की चौदहवीं पुण्यतिथि पर बसडीला बुजुर्ग में होगा भव्य आयोजन जरूरतमंदों को वितरित होंगे कंबल व वस्त्र
स्व. मैनावती देवी की चौदहवीं पुण्यतिथि पर बसडीला बुजुर्ग में होगा भव्य आयोजन जरूरतमंदों को वितरित होंगे कंबल व वस्त्र

कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…

करंट की चपेट में आने से (संविदा कर्मी) लाइनमैन की दर्दनाक मौत, विधायक डॉ. असीम कुमार पहुंचे सीएचसी, परिजनों को बंधाया ढांढस
करंट की चपेट में आने से (संविदा कर्मी) लाइनमैन की दर्दनाक मौत, विधायक डॉ. असीम कुमार पहुंचे सीएचसी, परिजनों को बंधाया ढांढस

कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking