Reported By: Farendra Pandey
Published on: May 29, 2023 | 7:16 PM
499
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। नव निर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष सुशीला खेतान व प्रतिनिधि विजय खेतान ने नगर पंचायत कार्यालय पहुंच कर ब्राम्हणों द्वारा मंत्रोच्चार व विधिवत पूजा पाठ के उपरान्त नगर पंचायत अध्यक्ष ने कार्यभार ग्रहण कीं। उसके उपरांत त्वरित कार्रवाई करते हुए जन समस्या निस्तारण हेतु टोल फ्री नंबर जारी किया गया। जिससे नगर के लोगों को सफाई, विजली, पानी,जल नीली,जन्म मृत्यु पंजीकरण, विवाह पंजीकरण इत्यादि से संबंधित समस्या हो तो टोल फ्री नंबर 9199644143 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
सोमवार को नव निर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष सुशीला खेतान पत्नी विजय खेतान व नव निर्वाचित सभासद नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे तथा ब्राह्मणों द्वारा मंत्रोच्चार व हवन पूजन के उपरांत नगर अध्यक्ष ने कार्यभार ग्रहण कीं। ग्रहण के उपरांत नव निर्वाचित,सभासद,नपं.कार्मिक व अधिशासी अधिकारी अम्बरीष सिंह के साथ औपचारिक बैठक कीं, जिसमें नगर पंचायत से संबंधित आवश्यकताओं लोगों की समस्या आदि मामलों पर जानकारी लीं,एवं नव निर्वाचित सभासदों से उनके अलग अलग सुझाव भी लीं।
इसी क्रम में नगर पंचायत की जन समस्या के निस्तारण हेतु एक हेल्पलाइन नंबर 9198644143 जारी करते हुए बताई कीं,नगरवासी के सम्मानित जनता को बिजली,पानी,नाली,आवास, जन्म मृत्यु पंजीकरण,पेंशन, विवाह पंजीकरण इत्यादि से संबंधित किसी प्रकार की शिकायत हो तो हेल्प-लाइन नंबर पर कॉल कर कम से कम समय में निस्तारण करा सकते है। जिसमें अधिशासी अधिकारी,नगर पंचायत अध्यक्ष व संबंधित,सभासद एवं कार्यालय सीधे तौर पर जुड़ा हैं।
इस दौरान सोनू खेतान,संजय पटेल,रविन्द्र जयसवाल उर्फ शालू जयसवाल,मणिन्द्र अग्रहरी,बैजू चौहान,इम्मदाद हुसेन,अलहम, सतीश यादव उर्फ पिन्टू यादव, विरेन्द्र यादव, विजय कनौजिया सभा सद प्रतिनिधि, मोहम्मद आरिफ, आनन्द रौनिहार, शिव रंजन उर्फ सोनू शर्मा, आनन्द मिश्रा, राधेश्याम पासवान,राकेश दुबे,राजेश उपाध्याय एवं नपा के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Topics: कप्तानगंज