कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय ब्लाक सभागार में आयोजित विदाई समारोह में एक साथ तीन अधिकारियों का ब्लाक कर्मचारियों ने ससम्मान विदाई किया। जिसमें निर्वतमान बीडीओ का स्थानांतरण देवरिया के लिए हुआ है। तथा दो सहायक विकास अधिकारी सेवा निवृत्ति हुए है। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी सहायक विकास अधिकारी,ग्राम विकास अधिकारी, सचिव,विकास खण्ड के अन्य संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।
गुरूवार को ब्लाक सभागार में विदाई समारोह का आयोजन खण्ड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार शुक्ला की देख रेख में सम्पन्न हुआ। जिसमें खण्ड विकास अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी का स्थानांतरण देवरिया के लिए हुआ है तथा राम नगीना सिंह एडीओ.आई.एस.बी व रामानन्द अवर अभियंता लघु सिचांई पद से सेवानिवृत हुए है। विदाई सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए श्री शुक्ला कहा कि हमारे स्थानातरित बीडीओ द्विवेदी जी व सेवानिवृत्त एडीओ रामनगीना सिंह व रामानंद जी का कार्यशैली व व्यवहार हम लोगों के लिए अनुकरणीय रहेगा। इसी क्रम मे निर्वतमान बीडीओ व सेवानिवृत्त एडीओ ने बारी बारी से उपस्थित कर्मचारी व अधिकारियों का आभार प्रकट किए इस दौरान आंखे भर आयी। अंत में उपस्थित कर्मचारियों ने कुछ गिफ्ट भी भेंट किये।
मौके पर तैमूर अंसारी,जितेन्द्र मौर्या, आलाम गिर अंसारी, अरविंद दीवाकर,अशोक सिंह, बृजेश त्रिपाठी,शाह आलम सहित ब्लाक के अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…