Reported By: Farendra Pandey
Published on: Apr 22, 2023 | 6:35 PM
600
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर| गांव मठिया, लक्ष्मीगंज आदि के ग्रामीण को जागरूक करते हुए बताया गया कि खेतों के अवशेष गेहुं के डन्ठल में आग न लगाएं,जिसके कारण खेतों के आग से रेलवे आवागमन में बांधा उत्पन्न हो रही है। तथा रेल के राजस्व का नुक़सान हो रहा है। तथा भविष्य में बड़ी दुर्घटना का आशंका भी बनी रहती है। रामकोला थाना में स्थित लक्ष्मीगंज गांव मठिया, रेलवे स्टेशन पर ग्रामीण को जागरूक करते ।रेलवे के सहायक उपनिरीक्षक कमलेश पांडे कांस्टेबल ओमवीर यादव रेलवे सुरक्षा बल कप्तानगंज द्वारा मठिया बरघाट तथा कप्तानगंज के पास जागरूकता अभियान चला कर लाइन के किनारे किसानों द्वारा खेत में डंठल को जलाने के संबंध में जागरूक किया कप्तानगंज कुशीनगर।
रेलवे सुरक्षा बल कप्तानगंज के क्षेत्र में हो रही आगजनी को लेकर बरिष्ट रेलवे सुरक्षा बल वाराणसी के दिशा निर्देश के क्रम में रेसुब कप्तानगंज के सहायक उप निरीक्षक कमलेश पाण्डेय .ओमवीर यादव, तथा अन्य स्टाप के द्वारा रेलवे के क्षेत्राधिकार के खेतों में लगायी जा रही आग के कारण ट्रेन आवागमन में है रही असुविधा के संबंध में संबंधित गांव मठिया, लक्ष्मीगंज आदि के ग्रामीण को जागरूक करते हुए बताया गया कि खेतों के अवशेष गेहुं के डन्ठल में आग न लगाएं,जिसके कारण खेतों के आग से रेलवे आवागमन में बांधा उत्पन्न हो रही है। तथा रेल के राजस्व का नुक़सान हो रहा है। तथा भविष्य में बड़ी दुर्घटना का आशंका भी बनी रहती है।रेलवे के प्रभारी के द्वारा गेहूं के डन्ठल को जलाने व पत्थर मारने से मना कर लोगों को जागरूक किया गया
Topics: कप्तानगंज