कप्तानगंज/कुशीनगर। कप्तानगंज परिक्षेत्र में बसंत कालीन गन्ने की वैज्ञानिक खेती के विषय में शोध तकनीक के विषय में जागरूक करने, गन्ने के साथ सहफसली खेती तथा गन्ना विकास के लिए शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देने के लिए उत्तर प्रदेश गन्ना किसान संस्थान एवं प्रशिक्षण केंद्र पिपराइच गोरखपुर द्वारा गन्ना विकास परिषद कप्तानगंज के सभागार में बसंत कालीन गन्ना गोष्ठी का आयोजन किया गया पुराना बकाया मूल्य को लेकर किसान आक्रोशित हो गए किसी तरह समझा कर गोष्टी प्रारंभ किया गया संचालन श्री नरेंद्र कुमार सिंह जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक कप्तानगंज ने किया
इस अवसर पर गन्ना संस्थान के सहायक निदेशक ओम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि गन्ना किसान संस्थान द्वारा कुशीनगर जिले के चीनी मिल परिक्षेत्र में 10 बसंत कालीन गन्ना गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा I
कप्तानगंज से प्रारंभ कर दिया गया है I बसंत कालीन गन्ना बुवाई का उचित समय बसंत पंचमी से होली तक फरवरी का महीना उत्तम है,अधिक उपज देने वाली प्रमुख प्रजातियां को0 लख0 -14201 को0 शा0- 13235 यू0 पी0 5125 को0 शे0- 13452, 08452, 09232 आदि ट्रेंच विधि से वाविस्टीन से बीज गन्ना का उपचार करें, ट्राइकोडरमा से भूमि का उपचार करें, गन्ने के प्याज, भिंडी, मूंग, खीरा, आदि बोऐ, पेडी प्रबंध उर्वरक प्रयोग पर बताया गया
जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक कप्तानगंज श्री नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उन्नत गन्ना प्रजातियां शोध संस्थान तथा पौधशाला से दिया जाएगा आधार गन्ना पौधशाला से बीज वितरण पर मिलेगा ₹50 कुंतल अनुदान गन्ना के साथ दलहन एवं तिलहन बोलने पर मिलेगा ₹8000 प्रति हेक्टेयर अनुदान
कृषि विशेषज्ञ आशुतोष सिंह ने बताया की भूमि उपचार के लिए बुवाई के समय लिसेंटा तथा रिजल्ट 4 किलोग्राम प्रति एकड़ प्रयोग करें एवं हरी खाद का प्रयोग करें उपस्थित किसान श्री जयकरण यादव, राजू, राजन सिंह, उमेश चौहान, लाल बहादुर सिंह, बलराम सिंह, रामकृपाल, ने कहां हम किसानों का पिछले वर्ष का कप्तानगंज चीनी मिल मे 1694 लाख रुपया पुराना बकाया है परेशान हैं हम किसान गन्ना घटेगा।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…