कप्तानगंज/कुशीनगर। विकास खण्ड के ग्राम पंचायत इन्दरपुर के प्राथमिक विद्यालय इन्दरपुर के परिसर में सम्मान समारोह एवं कम्बल वितरण का आयोजन हुआ जिसके मुख्य अतिथि कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे रहे। आयोजन कर्ता ग्राम प्रधान अभिजित सिंह रहे।
शनिवार को प्राथमिक विद्यालय इन्दरपुर के परिसर में ग्राम प्रधान अभिजित सिंह ने इस कप कंपाती ठंड को देखते हुए जरूरत मन्दों में 135 कम्बलों का वितरण किया गया। कार्यक्रम के बतौर मुख्य विजय कुमार दुबे कहा कि केन्द्र व प्रदेश डबल इंजन की सरकार कड़ाके की ठंड को लेकर अति संवेदनशील हैं जरूरत मंदों को हर सुविधाएं मुहैया करायी जा रही जिसके अंतर्गत जनपद के विभिन्न गांवों में महिलाएं बुजुर्गो विकलांग विधवा निराश्रित लोगों में कम्बल वितरण किया जा रहा है मानव सेवा महान पुनित कार्य है।
इसी क्रम में एसडीएम कप्तानगंज रत्निका श्रीवास्तव ने कही कि शासन के मंशा के अनुसार प्रशासन के लोग हर समय मुस्तैद है।जरूरत मदों को ठंड से बचने के लिए हर प्रकार का सहयोग किया जायेगा। असहाय वह गरीब लोगों की सेवा मानव जाति का सबसे बड़ा धर्म व कर्तव्य है। कार्यक्रम को जय प्रकाश उपाध्याय,एडवोकेट राम प्रताप सिंह,राधेश्याम दिक्षित आन्नद मिश्रा ने भी संबोधित किया।
वितरण के दौरान शंभू साहनी, गोबरी चौरसिया, मीना देवी, दुलार मती, कर्मी देवी, भोला प्रसाद, लालमति, चमेली देवी, मंगरु, रेशमी देवी, रामकिशन प्रसाद आदि उपस्थित रहे।
इस दौरान रामगोपाल गुप्ता,हरे राम गुप्ता, मिडिया प्रभारी निखिल उपाध्याय,रविन्द्र प्रसाद, बैजनाथ गुप्ता,संतोष जयसवाल अंकित उपाध्याय, जितेन्द्र मिश्रा अरविंद दीवार संगम सिंह सहित काफी संख्या में भाजपा नेता ग्रामीण उपस्थित रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…