कप्तानगंज/कुशीनर। सपा सरकार के पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह सोमवार को तहसील कप्तानगंज पहुंचे और निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किसानों का बकाया गन्ना मूल्य की भुगतान व चीनी मिल चलवाने की मांग को लेकर तहसील के गेट पर अपने समर्थकों के साथ धरना पर बैठ गये। पुलिस प्रशासन ने बिना समय तत्परता दिखाते हुए तत्काल समर्थकों सहित उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के बताते चले कि कप्तानगंज चीनी मिल पर लगभग 40करोड़ रूपये किसानों का गन्ना मूल्य बकाया है और मिल भी चलने की स्थिति में दिखाई नही दे रही है। किसानों की इस गंभीर समस्या को लेकर पूर्व मंत्री चेतावनी दिया था। लेकिन प्रशासन कान तक जूँ तक नहीं रेगा। जिस पर गम्भीरता से लेते पूर्व मंत्री श्री सिंह ने सोमवार को किसानों की समस्या को लेकर अपने समर्थकों के साथ तहसील गेट बैठ गये। बैठते ही सर्तक प्रशासन ने पुलिस प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए समर्थको सहित उन्हें गिरफ्तार कर ली।
इसके परिपेक्ष्य में अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा, सीओ कसया पीयूषकांत राय एसडीए रत्निका श्रीवास्तव, तहसीलदार कृण्ण गोपाल त्रिपाठी ने धरना स्थल पहुंच कर जायजा लेते रहे। एस एच ओ अनिल कुमार उपाध्याय सहित भारी तादाद में पुलिस बल मौजूद रही।
इस दौरान सीओ कसया पीयूष कान्त राय ने बताया की कानून व शान्त व्यवस्था को देखते हुए गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…