कप्तानगंज/कुशीनगर। नगर में स्थित जेपी इंटरमीडिएट कॉलेज के पूर्व छात्र आदित्यनाथ शर्मा पीसीएस जे की परीक्षा उत्तीर्ण कर सिविल जज के पद पर चयनित हुए हैं। इस उपलब्धि पर आदित्य शर्मा ने प्रधानाचार्य और गुरुजनो का आशीर्वाद लेने के लिए शुक्रवार को जेपी इंटर कालेज कप्तानगंज पहुंचे विद्यालय में प्रार्थना सभा के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक विनय प्रकाश गोंड की उपस्थिति में, प्रधानाचार्य,सहित अध्यापक गण आदित्यनाथ शर्मा को माला पहनाकर तथा स्मृति स्वरूप मां सरस्वती की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर आदित्यनाथ शर्मा भावुक हो गये इन्होनें बताया कि मैं जेपी इंटरमीडिएट कॉलेज कप्तानगंज में कक्षा चार से माध्यमिक तक की पढ़ाई की है। प्रार्थना सभा के अवसर पर आदित्यनाथ शर्मा ने विद्यालय के बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर कोई भी विद्यार्थी अथवा व्यक्ति पूरे मनोयोग से संपूर्ण परिश्रम एवं कर्मठता से युक्त होकर अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने की कोशिश करता है तो अवश्य सफल होता है लगन और निस्वार्थ कर्म ही सफलता की श्रेष्ठ पूंजी हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि आदित्यनाथ शर्मा की उपलब्धि बेमिसाल है अन्य विद्यार्थी आदित्यनाथ शर्मा से प्रेरणा लेकर अपने लक्ष्य को पूरा करते हुए अपने सपने को साकार कर सकते हैं। क्षेत्रीय विधायक विनय प्रकाश गोंड ने इस अवसर पर कहा कि आदित्यनाथ शर्मा जैसे होनहार जो साधारण परिवार से होने के बावजूद भी सफलता के परम आसन पर आसीन हो रहे हैं उनका व्यक्तित्व और कृतित्व निसंदेह प्रेरणादायी है।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक गण के साथ सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे मुख्य रूप से उप प्रधानाचार्य विश्वंभर प्रसाद, डॉक्टर चंदन कुमार गोंड, रणजीत सिंह, सगीर अहमद, रतिदेव सिंह, जयराज सिंह, मुकेश कुमार, जितेंद्र मिश्र, राजेश गुप्ता, सुरेंद्र गोंड सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…