Reported By: Farendra Pandey
Published on: Apr 12, 2023 | 5:44 PM
697
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक चन्द्र वीर रमण कप्तानगंज स्पेशल ट्रेन से रेलवे स्टेशन कप्तानगंज पहुंचे, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत होने वाले कार्य स्टेशन के भवन सुधार सर्कुलेटिंग एरिया के सुन्दरीकरण यात्री आरक्षण भवन की सुधार सहित यात्री विश्रामालय, स्टाल, पैनल एवं सुख सुविधाओं के विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किये तथा सभी कार्यों को समय सीमा व मानक के अनुरूप पुरा कराने का निर्देश दिया, इसी क्रम में गोरखपुर कप्तानगंज रेल खंड के रेल पथ की डीप स्क्रिनिंग के साथ ओभर ट्रेक्शन लाईन के एलाइनमेंट की जांच की और विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
इस दौरान मण्डल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय, प्रमुख मुख्य इंजीनियर रंजन यादव,आलोक कुमार सिंह, राहुल श्रीवास्तव,राकेश रंजन,ॠषि श्रीवास्तव,सत्यम सिंह,संजीव शर्मा,यशवीर सिंह,आर एन सिंह,पंकज केशरवानिया, आशुतोष शुक्ला,सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, स्टेशन अधीक्षक शम्भू कुमार, आर पी एफ प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज समय सिंह, एस आई रंजीत सिंह,कमलेश पाण्डेय सहित रेल कर्मचारी व अधिकारी गण उपस्थित रहे।
Topics: कप्तानगंज