कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय विकास खण्ड में स्थित प्रसिद्ध कुलकुला धाम मंदिर पर श्री विष्णु महायज्ञ के शुभारम्भ हेतु 5001 कन्याओं का भब्य कलश यात्रा निकला कलश यात्रा मंदिर से हाथी घोड़े बाजे गाजे, झंडी पताकों से सजकर,ग्राम धौरा,सिसवां शुक्ल करीतिन इन्दरपुर होते हुए कप्तानगंज के राम जानकी घाट पर कन्याओं ने कलश में जल भरने के उपरांत यात्रा पुनःवापस किसान चौक कप्तानगंज, सुधियानी,भड़सर खास,जमुनी बरवां होते हुए मंदिर पहुंची जहाँ यात्रा की समाप्ति हुई इसी जल से पूजा अर्चना उपरांत यज्ञ का शुभारम्भ बसंतपंचमी से होता है l 
कप्तानगंज क्षेत्र के कई दशको से प्रसिद्ध कुलकुला धाम मंदिर जो धौरा, जमुनी बरवां, भड़सर खास सुकरौली आदि गावों के बीच स्थित है गत बर्षो की भांति इस बर्ष भी 42 वें श्री बिष्णु महायज्ञ के शुभारम्भ हेतु, 5001कन्याओं द्वारा भब्य कलश यात्रा निकला जिसमे दर्जनों गावं के महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया lमन्दिर के महंथ रामदास महराज ने बतlया कि यज्ञ का यह 42वां बर्ष हैं यज्ञ बसंतपंचमी अर्थात 26जनवरी से प्रारम्भ होकर 5फ़रवरी तक चलेगा जिसमे दिन मे प्रबचन व रात्रि मे रामलीला मंचन का आयोजन किया गया है मंदिर मे बिगत 40बर्षो से अखंड राम नाम संकीर्तन होता आ रहा है यहां माता की कृपा से भक्तो के मुराद पूरी होती हैl
कलश यात्रा मे भोला दास, प्रभाकर, राघव तिवारी, भरत गुप्ता, संतोष गुप्ता,पारस गुप्ता,उपेंद्र सिंह, राकेश सिंह प्रमोद सिंह सहित सैकड़ो श्रद्धालु एवं पुलिस कर्मी मौजूद रहे l
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…