कप्तानगंज/कुशीनगर। आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज के परिसर में दिन गुरुवार को ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक विनय प्रकाश गोड़ द्वारा फीता काटकर व मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन व दीप प्रज्ज्वलन करने के बाद किया गया। मेले में स्वास्थ्य विभाग के साथ ही अन्य विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण भी मुख्य अतिथि द्वारा किया गया।मुख्य अतिथि ने निरीक्षण के बाद मेले में आये ब्लाक के सभी आशा वर्करों मे छाता व आठ सब केन्द्रों पर स्मार्ट टीवी का वितरण किया गया।
लोगो को संबोधित करते हुए श्री गोड़ ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री योगी जी प्रदेश के हर व्यक्ति के स्वास्थ्य को लेकर चिन्तित है। योगी सरकार समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक अपने योजनाओं के जरिए सुविधा पहुंचाने और समाज को मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य कर रही है।इस कार्यक्रम के जरिए जन-जन तक सरकार की योजनाओं की जानकारी पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि चिकित्सक भगवान का दूसरा रूप होता है।आप लोग ऐसा कार्य करें कि वह रूप सभी लोगों को अपने दिलों एहसास हो कि ऐसे स्वास्थ्य मेले के आयोजन से लोगो को एक ही जगह बेहतर चिकित्सकीय परामर्श के साथ ही जांच व निःशुल्क दवाइयां भी मिल सकेंगी।
स्वास्थ्य मेले को खंड शिक्षा अधिकारी आशीष मिश्रा, सीडीपीओ रोमा सिंह आदि ने मेले आये हुये लोगों को संबोधित किया। उसके बाद मेले में लगे 26 स्टालों मे बेसिक शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग, बाल विकास परियोजना, संचारी रोग,परिवार नियोजन,आयुष, होमियोपैथ, कोविड टीकाकरण, कोविड सैम्पल,नियमित टीकाकरण,योग,गैर संचारी रोग, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, रोग विशेषज्ञ,फिजीशियन, दन्त रोग,नेत्र रोग, टीवी,आयुष्मान व पैथालॉजी समेत अन्य स्टाल लगाए गए थे। जहाँ पंजीकरण कराने के बाद रोगियों को चिकित्सकीय परामर्श देने के साथ ही उनकी जांच व जरूरी दवाएं उपलब्ध करवायी गयी। स्वास्थ्य मेले में लगभग 841 लोगों ने पंजीकरण कराकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया। विधायक विनय प्रकाश गोड़ तथा उप जिलाधिकारी कल्पना जायसवाल के द्वारा कार्यक्रम में आई गर्भवती महिलाओं की गोद भराई तथा छोटे बच्चों का अन्नप्राशन किया गया। मेले में आये हुये अतिथियों को प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.एस.के. गुप्ता ने माला पहनाकर व अंग पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।
इस दौरान उपजिलाधिकारी कल्पना जायसवाल,तहसीलदार नरेन्द्र राम,बीडीओ प्रवीण कुमार शुक्ला,डा.रूपेश कुशवाहा,डा. परवेज आलम,एस.बी.सिंह,डा. गोपाल मद्धेशिया,डा.सउद , डा.इन्द्रजीत सिंह,फारमास्टि शैलेश पाण्डेय,आषीश मिश्रा राम गोपाल गुप्ता, संदीप गोड़,आनन्द मिश्रा,विजय खेतान,जय प्रकाश उपाध्याय, मनोज सिंह हरेराम गुप्ता, बैजनाथ गुप्ता,राधे श्याम पासवान,रविन्द्र गोड़, सुरेन्द्र गोड़ आदि सहित समस्त स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…