कप्तानगंज/कुशीनगर। श्री श्री मां दुबौली दुर्गा शतचंण्डी महायज्ञ का 1001एक हजार एक कन्याओं ने कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ सोमवार को माँ दुबौली देवी स्थान से निकल कर पटखौली, मेहड़ा, पिपरा, बौलिया ,डाढ़ी टोला ,चकबन्दी, आजाद चौक बंदेलीगंज होते हुए राम जानकी घाट पर पहुंचा जहाँ विद्वान पंण्डितों के द्वारा मंत्रोच्चार के उपरांत कलश में गंगा जल भर कर पुनः यह कलश को सर पर रखकर यह यात्रा दुबौली देवी स्थान पहुँचा जहाँ यज्ञ स्थल पर कलश स्थापित किया गया।
इस मौके पर नगर के महावीर सेवा दल, शंकर सेवा दल,बजरंग सेवा दल,परशुराम सेवा दल,हनुमान सेवा दल शिवा सेवा दल,दुर्गा सेवा दल आखाड़ा के खिलाड़ियों द्वारा खेल कूद का आयोजन किया गया।
इस दौरान पुजारीन लक्ष्मी देवी मतवा शैलेन्द्र मिश्रा उदय मद्धेशिया, राजेश जयसवाल, बिपिन मद्धेशिया, संतोष मिश्रा, विकास अग्रहरी, विजय कुशवाहा, दीपक अग्रहरी, पुनीत मिश्रा शैलेन्द्र सिंह, गुड्डू कन्नजिया,रघु मिश्रा शयाम सिंह,संतोष वर्मा,सहित काफी संख्या में मौजूद रहे।
पुजारीन लक्ष्मी देवी ने बताया कि यह यह महायज्ञ 21 मार्च से 30 मार्च तक चलेगा, इस दौरान प्रति दिन 12 बजे से संगीत मयी प्रवचन व सांय काल 8 बजे से देर रात्रि तक रामलीला एवं राधा कृण्णा नृत्य नाटक का मंचन होगा।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…