Reported By: Farendra Pandey
Published on: Jan 9, 2023 | 6:24 PM
465
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर । खेल के बिना जीवन अधूरा है खेल में जीवन ही जागृति है इसीलिए कहते है जीवन दायित्व का खेल है खेल हमारे जीवन में आत्म विश्वास उत्पन्न करता है। बिना खेल जीवन में ऐसा लगता है कि जैसे मनुष्य अपने जीवन को अधूरा बना रखा है।
उक्त बातें नेशनल यंग स्पोर्टिंग क्लब कप्तानगंज के तत्वावधान में सद्भावना कप के फुटबाल मैच के उद्घाटन में बतौर मुख्य अतिथि रामकोला विधायक प्रकाश गौड़ ने कहा। सोमवार को कनोड़िया इण्टर कालेज के प्रांगण में नेशनल यंग स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में आयोजित फुटबाल मैच का उद्घाटन मेदनी स्प्रोर्टिंग क्लब नेहा देवरिया व छपरा पुलिस (विहार)के बीच खेला गया, जिसमें मेदनी स्प्रोर्टिंग क्लब नेहा देवरिया ने 02, छपरा विहार 01 गोल किये। जिसमें नेहा देवरिया ने 02-01 से हरा कर अगले मैच के लिए स्थान सुरक्षित कर ली। जबकि दोनों तरफ के खिलाड़ियों को एक- एक पीला कार्ड दिखा कर चेतावनी दी गयी।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि फाजिलनगर विधायक सुरेन्द्र कुशवाहा ने संबोधन में कहा कि खेल से मनुष्य की मनोबैज्ञानिक जरूरतें पूरी होती है तथा हमें प्रचीन खेलों को जीवन्त रखना चाहिए खेल से मनुष्य को सामाजिक कौशलों के विकास का भी अवसर मिलता है।
इसी क्रम में क्लब के अध्यक्ष जेपी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य श्रीराम प्रसाद ने आये हुए अतिथियों, खिलाड़ियों, दर्शकों का स्वागत तथा आभार प्रकट करते हुए कहा कि खेल मनुष्य को एक दुसरे से जुड़े रहने में सहयोग करता है खेल हमें दर्शता है कि कैसे हमें मिलजुल कर किसी कार्य को अंत तक कुशलता ले जाना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट जयराज सिंह ने किया मैच के निर्णlयाक कोच,अजीत सिंह कानपुर,देबुजीत यादव रेफरी, लाइंस मैन खुर्शीद व प्रदीप मिश्र रहे।क्लब के संयोजक मोoनसीम,उपाध्यक्ष अभय कुमार शर्मा, सचिव मुरारी सिंह,तथा कमल चक्रवर्ती असफाक अहमद मदन मिश्रा आदि लोगो का खेल में बिशेष भूमिका है l
इस दौरान बिशम्भर प्रसाद गोड़,हरे राम गुप्ता,सुभाष यादव पंचम सिंह बब्लू सिंह, रबिन्द्र गोंड लालजी कन्नौजिया ओम प्रकाश सिंह,राम ज्ञान,गोंड, अभिषेक सिंह सहित अन्य ख़िलाड़ी व दर्शक मौजूद रहे।
Topics: कप्तानगंज