कप्तानगंज। कस्बे के पूर्व नगर अध्यक्ष अशोक अग्रहरि ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात कर संगठन की मजबूती और अपने समाज को पार्टी में विशेष स्थान देने के लिए मांगो का ज्ञापन सौपा।
इसकी जानकारी देते हुए पूर्व नगर अध्यक्ष अशोक अग्रहरि ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से पार्टी कार्यालय पर मुलाकात कर उनको पार्टी में अग्रहरि समाज के लोगों को विशेष स्थान देने के लिए मांग की गई है साथ ही एमएलसी और नगर निकाय चुनाव को लेकर विशेष चर्चा की गई।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को अवगत कराया गया कि अग्रहरि समाज पार्टी के हर कार्यक्रम में अपना विशेष योगदान देता है मगर इस समाज को अब तक विशेष स्थान नहीं मिला है नगर निकाय का चुनाव आने वाला है इसमें और संगठन में हमारे समाज को विशेष स्थान दिया जाए। हर जिलों में अग्रहरी समाज के लोगों को जिला स्तरीय पदाधिकारी बनाकर जिम्मेदारियां दी जाए।
जिस पर मांगों का ज्ञापन लेने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आश्वस्त किया कि हर मांगों पर गंभीरता से विचार कर कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान उषा अग्रहरि ने भी पार्टी में महिलाओं को पदाधिकारी बनाने के लिए मांग की गई।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…