कप्तानगंज/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। गन्ना मूल्य भुगतान व लक्ष्मीगंज चीनी मिल चलवाने को लेकर भाकियू (अ)के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह के नेतृत्व में यूनियन के कार्यकत्राओ ने तहसीलदार परिसर में पहुंच कर दो सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एस डीएम कप्तानगंज को सौपे।
सोमवार को भाकियू (अम्बावत) के कुशीनगर जिलाध्यक्ष राम चन्द्र सिंह ने वर्तमान सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा की सरकार किसानों व मध्यमवर्गीय लोगों का हितैशी होने का ढीढोरा पीटती है। जबकि इस सरकार मे किसानो व पिछड़े वर्गो का शोषण हो रहा है।
गन्ने का भुगतान और लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मील को चलवाने की मांग मुख्यमंत्री नाम सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम कप्तानगंज कल्पना जयसवाल को सौपते हुए कहा कि यदि हमारी मांग 15 दिनों के अन्दर नहीं मानी गयी तो हमारा यूनियन 22 नवम्बर से अनिश्चित कालीन धरने के लिए बाध्य होगा।
इस दौरान राम प्यारे शर्मा सूरज लाल, चेतई प्रसाद, महेन्द्र वर्मा पुजारी सिंह, कन्हैया सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस दौरान भगवान यादव,अजय तिवारी,लेखपाल शिवमुरारी लाल श्रीवास्तव, मारकण्डेय गुप्ता, रामाज्ञा,एडीओ पंचायत सुबाष पटेल, मून्नीला विश्वकर्मा, गौतम सिंह वकील सिंह त्रिलोकी नाथ सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…