कप्तानगंज/कुशीनगर। विकास खण्ड कप्तानगंज के गणेश चौक स्थित लिटिल स्टार पब्लिक स्कूल सोहनी में मिशन नारी शक्ति का आयोजन किया गया। जिसमें नारी सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन, सहित उनके स्वरोजगार संबंधित योजनाओं पर विशेष चर्चा करते हुए जानकारी दी गई। कार्यक्रम का आयोजन थाना प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार सिंह के मार्ग दर्शन में सम्पन्न हुआ।
गुरुवार को लिटिल स्टार पब्लिक स्कूल सोहनी के परिसर में मिशन नारी शसक्तीकरण के तत्वावधान में थाना प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण के उपरांत हुआ। विद्यालय के बच्चियों ने सरस्वती वंदना के बाद आये हुए अतिथियों का स्वागत गीत से स्वागत की।
इस अवसर थाना प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि यदि बेटियों व महिलाओं को सुरक्षा तथा रोजगार का अवसर मिले तो वे अपनी प्रतिभा और कड़ी मेहनत के बल पर मुकाम हासिल कर सकती है। आज देश व प्रदेश में बड़े पद जैसे यूपी एसी व यूपी पीसीएस में भी इनका जोड़दार प्रर्दशन रहा जो सिद्ध करता है कि महिलाएं पुरूषों की अपेक्षा पीछे नहीं है हर क्षेत्र में महिलाओं ने बढ़कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है इनकी सुरक्षा व रोजगार को लेकर के वर्तमान सरकार काफी संवेदनशील है जिसमें 1090 टोल फ्री नंबर पर काल कर अपनी समस्या बता करके तुरंत सहयोग ले सकती है प्रत्येक थानों पर महिला हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है जहां महिलाएं निःसंकोच अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है महिला हेल्प लाइन 181पर भी डायल कर सहयोग ले सकती है। तथा एन्टी रोमियो की स्क्याएड टीम भी गठित की गई है जो बच्चियों को विद्यालय में आने जाने व महिलाओं को अपने आवश्यकता अनुसार शहरों व कस्बों में आने जाने पर उनकी सुरक्षा का ध्यान रखती है। इस प्रकार हम महिलाओं के सम्मान व सुरक्षा को लेकर सदैव तत्पर है, उन्हें केवल जागरूक होने की आवश्यकता है।
इसी क्रम में म0 का0 सरिता सिंह ने बताया कि बच्चियों एवं महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हम तथा वर्तमान सरकार पूर्ण रूप से कटिबद्ध है साइबर अपराध को देखते हुए महिला साबर सेल,इन्टरनेट,सोसल मीडिया ऐप पर साइबर स्टाकिंग एवं साइबर पुलिस शिकायतों पर त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इस प्रकार आज परिक्षेत्र में 18 मुख्यालयों पर महिला साइबर सेल का गठन किया गया है। तथा सभी जनपदों के दूरस्थ तहसील में कुल 61महिला रिपोर्टिंग, पुलिस चौकी,परामर्श केंद्र का गठन किया गया है। महिलाओं को किसी भी तरह से सशंकित होने की आवश्यकता नहीं है, कहीं और किसी जगह से टोल फ्री नंबर 1090 पर काल करके अपनी समस्या का समाधान कर सकती है। अन्त में विद्यालय प्रधानाचार्य विजय श्रीवास्तव ने आये हुए सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया।
इस दौरान महिला ममता,का. विश्वजीत सिंह,रमेश पाल,इतेश कुमार धीरज पाल, अध्यापक पुरन पाल, बसन्त कुमार प्रजापति, सुरेश कुशवाहा, राधिका सिंह,निरमा राय, रागिनी शर्मा ज्योति यादव काजल सिंह आस्था पाण्डेय सुमन साहनी सोनिका गुप्ता आदि सैकड़ों छात्राएं उपस्थित रहीं।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…