Reported By: Farendra Pandey
Published on: Sep 2, 2024 | 7:21 PM
190
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। विकास खण्ड के अन्तर्गत ग्राम सभा भड़सर नरायन के पंचायत भवन परिसर में केन्द्रीय वित्त व राज वित्त योजना के अन्तर्गत सांसद कुशीनगर विजय कुमार दुबे ने 40 लाख रुपये के लगत से निर्मित भवन व सड़कों का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
रविवार को ग्राम पंचायत भड़सर नरायन में कुशीनगर सांसद द्वारा केन्द्रीय व राज्य वित्त से 6 लाख लागत से बने खेल मैदान, 4 लाख से विद्यालय की चार दीवारी,5 लाख पंचायत भवन का सुन्दरी करण,का लोकार्पण व 18 लाख लागत से बनने वाली इंटरलॉकिंग सड़क व 4 लाख से बनने वाली नाली का शिलान्यास किया। इस दौरान सांसद श्री दुबे ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की डबल इंजन की सरकार निरन्तर देश के विकास व जनता के हित में कार्य कर रही है। ग्रामीण क्षेत्रों को भी सभी सुविधाएं मुहैया कराये जाने के प्रति सरकार कटिबद्ध है। बिना किसी भेद भाव के सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिल रहा है। किसी भी गरीब व्यक्ति को खुले आसमान के निचे जीवन यापन नहीं करना पड़ेगा इसके लिए सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना की व्यवस्था की गई है।
इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार शुक्ला, ग्राम प्रधान श्याम देव राजभर, शुभम उपाध्याय, ग्राम विकास अधिकारी बृजेश कुमार त्रिपाठी,अशोक दुबे,अनिल सिंह,चेतन मद्धेशिया, बब्लू शर्मा,आलोक चौबे,राजमंगल राजभर, कल्याण सिंह ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Topics: कप्तानगंज