Reported By: Farendra Pandey
Published on: Dec 6, 2021 | 6:34 PM
596
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर । पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहद एसडीएम कप्तानगंज तहसीलदार व अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ ने सुबाष चौक एकत्रित हुए तथा नगर पंचायत सफाई कर्मचारियों को वर्दी उपजिलाधिकारी द्वारा वितरित किया गया। उसके उपरांत सुबाष चौक से सफाई शुरु करते नगर के आजाद चौक,सहित नगर के विभिन्न वार्डो में साफ सफाई कर जागरूक किए।
सोमवार को एसडीएम कल्पना जयसवाल के नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहद सुबाष चौक पर एकत्रित सफाई कर्मियों को एसडीएम ने सफाई कर्मियों को वर्दी देकर सम्मानित करते हुए कहीं कि स्वछता के प्रति जागरूकता हर व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी होनी चाहिए। स्वच्छता एक पुनीत कार्य है गंदगी व प्रदूषण से अनेक विमारियां उत्पन्न होती है। स्वच्छता के प्रति यदि हर व्यक्ति जागरूक हो तो बिमारियों से बचा जा सकता। इसके उपरांत नगर के सुबाष चौक सहित विभिन्न वार्डो मे जाकर का सफाई करते हुए लोगों मे स्वच्छता के प्रति जागरूकता लायी l
इस दौरान नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव शंकर अग्रहरी तहसीलदार नरेंद्र राम, आनंद मिश्रा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विनय कुमार गौड़ जय प्रकाश उपाध्याय रामगोपाल गुप्ता बैजनाथ गुप्ता सबीता भारतीय मणिचन्द वर्मा संतोष जयसवाल सोनू शर्मा आदि उपस्थित रहे।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कप्तानगंज