कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर/ गोष्ठी का आयोजन जिला मानसिक स्वास्थ्य टीम द्वारा किया गया। शिविर का शुभारंभ सरस्वती प्रतीमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन के उपरान्त हुआ।
उद्घाटन के उपरांत बतौर मुख्य अतिथि रामकोला विधायक विनय प्रकाश गोंड ने कहा कि जिस प्रकार सभी अन्य प्रकार की बिमारियां है ठीक उसी प्रकार से मानसिक रोग भी है। यह कोई दैविक आपादा या संक्रमित रोग नहीं है। प्रारंभिक दौर में ही चिकित्सक से सलाह लेकर लोगों से बचा जा सकता है हमारी वर्तमान की केन्द्र वह प्रदेश की सरकार स्वास्थ्य के प्रति दृष्ढ़ संकल्पित है।
इसी क्रम में मनो चिकित्सक डाक्टर मनोज गुप्ता ने बताया कि जिस प्रकार टाईफाइड, मलेरिया, सुगर,डायरिया, इत्यादि रोगों से एक प्रकार का मानसिक रोग भी है। मरीज को किसी अधंविश्वास में न पड़कर सीधे विषेशज्ञ डाक्टरों से सलाह लेकर इस बिमारी से निजात पाया जा सकता है। इसके उपरांत क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट कु.अमृता ने भी मानसिक रोग पर प्रकाश डालते हुए मरीजों को विना किसी संकोच के समय इलाज कराने की सुझाव दी।
इस दौरान प्रभारी चिकित्सा डा.रितेश कुमार सिंह ने कहा कि शिविर में आते हुए सभी आगंतुको का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सरकार स्वास्थ्य के प्रति काफी संवेदनशील है गरीब व निसहाय रोगियों को हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराती जा रही है।
इस दौरान डॉ उमेश यादव डॉक्टर रेनू मिश्रा डॉ0 गोपाल मद्धेशिया डॉ0 एस0बी0 सिंह आत्मा सिंह नीरज गुप्ता प्रदीप मिश्रा संदीप गौड़ धर्मेंद्र यादव दीपक सिंह सतीश कुमार बबीता सिंह स्नेह लता सिंह बैजनाथ गुप्ता रविंद्र गोंड सुरेंद्र गोंड एवं आशा संगिनी अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…