कप्तानगंज/कुशीनगर। नवागत उप जिलाधिकारी कप्तानगंज व्यास नारायण उमराव ने कार्यालय पहुंच कर कार्यभार ग्रहण किया। जिलाधिकारी कुशीनगर रमेश रंजन के आंशिक परिवर्तन के क्रम में कप्तानगंज के उप जिलाधिकारी मोहम्मद जफर का स्थानांतरण कसया उप जिलाधिकारी न्यायिक पद पर हुआ है। वहीं उनके स्थान व्यास नारायण उमराव उप जिलाधिकारी कप्तानगंज की तैनाती की गयी।
गुरूवार को नवागत उप जिलाधिकारी कप्तानगंज व्यास नारायण उमराव ने कार्यभार ग्रहण के उपरांत अपने मातहतों व विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर लम्बित सभी मामलों को अविलम्ब निस्तारण करने का निर्देश दिये तथा इन्होंने कहा कि बार एवं विभागीय अधिकारियों के बीच सामंजस्य स्थापित करके ही कार्यो को ससमय निस्तारण किया जा सकता है। इसी के साथ सभी उपस्थित अधिकारी व कर्मचारी को अस्वस्त किया, कि हम सभी एक साथ परस्पर एक दुसरे का सहयोग करते ही कार्यालयिक कार्यों का समय से निष्पादन कर सकते हैं। इस दौरान मारकण्डेय गुप्ता सहित तहसील अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…