कप्तानगंज/कुशीनगर। तहसील का वार्षिक निरीक्षण अपर आयुक्त न्यायिक गोरखपुर रतिभान वर्मा ने किया, जिसमें उप जिलाधिकारी व तहसीलदार कोर्ट में लम्बीत मुकदमों के निस्तारण में लापरवाही पर पेशकार को फटकार लगाई और यथा शीघ्र निस्तारण के लिए तहसीलदार नरेन्द्र राम को निर्देशित किया।
गुरुवार को तहसील के वार्षिक निरीक्षण में आये अपर आयुक्त न्यायिक रतिभान वर्मा ने कप्तानगंज तहसील का निरीक्षण के दौरान सर्व प्रथम एसडीएम कोर्ट के सभी मुकदमों के फाईलो का गहनता से जांच किया कम्प्यूटर में दर्ज मुकदमों की स्थित का जानकारी ली। वहीं सर्वाधिक पुराने मुकदमें लम्बित थे जिस पर पेशकार को कडी फटकार लगायी। उसके बाद तहसीलदार कोर्ट के फाइलो का निरीक्षण किया वहा पर भी लम्बित मुकदमों के निस्तारण में खामिया मिली जिसके त्वरित निस्तारण के लिए तहसीलदार को निर्देशित किया। इसके बाद में खतौनी व आर के कार्यालय के पत्रावलीयों की जांच की जिसमें मिली कमियों के सुधार के लिए निर्देश दिया। तहसील में भवनो के साफ सफाई फरियादियो के मामले के निस्तारण में तेजी लाने का निर्देश दिया ।
इस दौरान अपर आयुक्त रतिभान वर्मा ने कहा तहसील में आये आइ.जी.आर.एस. के मामलो का त्वरित निस्तारण करे फरियादियो के साथ अच्छा व्यवहार कर न्याय दे।
इस दौरान उप जिलाधिकारी कल्पना जयसवाल, तहसीलदार नरेन्द्र राम,नायब तहसीलदार रबी यादव, नाजीर जितेन्द्र यादव, लेखपाल मारकन्डेय गुप्ता मौजूद रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…