कप्तानगंज/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। ब्लाक सभागार में सोमवार को ब्लाक प्रमुख विशाल सिंह, खण्ड विकास अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी व प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.एस के गुप्ता के उपस्थित में सैकड़ो लाभार्थियों को गोल्डेन/आयुष्मान कार्ड का विरतण किया गया।
वितरण के उपरान्त लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि गोल्डेन कार्डधारक आपने नजदीक शहर के हास्पिटलों में पांच लाख का ईलाज निःशुल्क में करा सकते है। इसके पूर्व पैसे के अभाव ईलाज नहीं करा पाते थे जो हमारी सरकार में हर गरीब परिवार को गोल्डेन कार्ड के माध्यम से पांच लाख तक का ईलाज कराने की मुहैया कराया जा रहा है। जिस पर किसी प्रकार की देय नहीं है। वहीं खण्ड विकास अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी ने कहा कि पात्रता के अनुसार लोगों को गोल्डेन कार्ड बनवा लेना चाहिए सरकार ने स्वास्थ्य केन्द्र या या सहज सेवा केन्द्रों पर बनवाने की ब्यवसथा की गयी है। गोल्डेन का पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे।
इस दौरान शेष मणि गोड़, बैजनाथ गुप्ता,दिनेश सिंह, राजेश साहनी मणिचन्द वर्मा सहित लाभार्थी परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…