कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय ब्लाक परिसर में दिब्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के बैनर तले कृत्रिम यंत्र/सहायक उपकरण वितरण शिविर में दिब्यांगो को कृत्रिम अंग खण्ड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार शुक्ला व जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अनुरीता द्वारा दिया गया जिसको पाकर दिब्यांगों के चेहरे खिल उठे।
इस दौरान उपस्थित दिव्यांग जनों को संबोधित करते हुए खण्ड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार शुक्ला ने कहा कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्यांगों को कृत्रिम यंत्र/ सहायक उपकरण आदि देकर उनका उनका सहयोग किया जा रहा है प्रदेश सरकार इनके विकास के लिए विभिन्न योजनाओं को चलाकर लाभान्वित कर रही है।
दिव्यांगजन के लिए पेंशन योजना प्राथमिकता के तहत वितरण किया जा रहा है जिले के हर विकास खंडों में शिविर लगाकर यंत्र/ उपकरण देने के लिए अभियान चलाया जा रहा है जिसका लाभ दिव्यांगजन ले सकते हैं।
दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अनुरीता ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर जनपद में दिव्यांग जनों को हर ब्लाकवार कैंप लगाकर कृत्रिम उपकरण यंत्र व सहायक उपकरण शिविर के माध्यम से वितरित किया जा रहा है जनपद के सभी दिव्यांगजन अपने ब्लाक मुख्यालय पर आयोजित शिविर में पहुंचकर इसका लाभ ले सकते हैं शिविर में 37 ट्राई साइकिल,व्हीलचेयर7बैसाखी 8 कान मशीन 2 एम आर कीट आदि वितरण किया गया।
इस दौरान वरिष्ठ सहायक शिव शंकर गुप्ता अखिलेश कुमार सिंह योगेंद्र प्रताप सिंघानिया ग्राम प्रधान पंचम सिंह प्रेम सागर साहनी मुरारी सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…