कप्तानगंज/कुशीनगर। कप्तानगंज तहसील के विकास हेतु बार व बेंच का आपसी तालमेल होना जरुरी है। जिससे इसका लाभ वादकारियों को सीधे मिलेगा,और हर मामलों का त्वरित निस्तारण बार व बेंच के आपसी सामंजस्य से होगा। उक्त बातें कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन तहसील कप्तानगंज के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह के बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कुशीनगर सांसद विजय दुबे ने गुरुवारको कहा।
आगे श्री दूबे ने कहा कि अधिवक्ता समाज के न्याय प्रिय होते है। हर पीड़ित को न्याय दिलाना उनका पेशा ही नहीं कर्तव्य भी है। वहीं वादकारियों के हित की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते है। इनके मान सम्मान की रक्षा सदैव करूंगा तहसील के सभी अधिवक्ताओं के समस्याओं के निराकरण का प्रयास किया जायेगा।
वहीं गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अतुल सिंह ने कहा कि बार एसोसिएशन व तहसील को उपयोगी संसाधन हेतू पिछे नहीं हटेगें तथा नव निर्वाचित अध्यक्ष महामंत्री व सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। तथा अधिवक्ताओं समाज का आइना होता है। अधिवक्ता समाज के हर पीड़ित को न्याय देने का कार्य करता है जिनको ईश्वर का दर्जा दिया जाता है।
समारोह के शुभारंभ में सिविल कोर्ट बार एशोसिएशन पडरौना के अध्यक्ष नरेन्द्र मिश्रा ने कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय पाण्डेय,महामंत्री अरूण सिंह,वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीनानाथ शर्मा,कनिष्ठ उपाध्यक्ष अभिनेन्द्र प्रताप सिंह,राजन पांडेय,अमरनाथ शुक्ला,नंदलाल प्रसाद, संयुक्त मंत्री पुस्तकालय लालमन सिंह,संयुक्त मंत्री प्रशासन ,बलवंत सिंह व संयुक्त मंत्री सुचना मनोज कुमार राय , कोषाध्यक्ष सतीश चन्द गोड को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई समारोह की अध्यक्षता तेजबहादुर मिश्रा व संचालन अनुप मिश्रा ने किया। समारोह को पडरौना बार एशोसिएसन के अध्यक्ष नरेन्द्र मिश्रा हाटा अध्यक्ष चन्द्रभूषण पाण्डेय,पुर्व विधायक दीपलाल भारती,जयप्रकाश उपाध्याय , अधिवक्ता रामप्रताप सिंह ,विनोद कुमार मिश्र, फुलबदन कुशवाहा ,शेषमणि गोड ,प्रभंस प्रसाद आदि ने संबोधित किया। अन्त में नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने अधिवक्ताओं व आगन्तुकों के प्रति अभार प्रकट किया।
इस दौरान अधिवक्ता संघ के पुर्व अध्यक्ष मिर्जा एक्तेदार हुसैन,सुग्रीव सिंह,बृजेश श्रीवास्तव,संजय सिंह, दिनेश राव,राजनंदनलाल श्रीवास्तव ,आनन्द मिश्रा हरेराम गुप्ता,संतोष दुबे, राहुल यादव उपेंद्र सिंह ब्रम्हा सिंह रामानुज मिश्रा,सांसद मीडिया प्रभारी निखिल उपाध्याय, राजेश साहनी पिन्टू मिश्रा, विकास प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…