Reported By: Farendra Pandey
Published on: Oct 27, 2021 | 6:19 PM
3349
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। बुधवार को नवागत उप जिलाधिकारी कप्तानगंज का कार्यभार कल्पना जायसवाल ने कार्यभार ग्रहण किया।
जानकारी के अनुसार पिछले दिनों एस डी एम कोमल यादव का गैर जनपद स्थानांतरण हो जाने से यह पद रिक्त था, जो बुधवार को नवागत एस डी एम श्रीमती कल्पना जायसवाल ने कार्यभार ग्रहण कर ली। पद संभालने के बाद उन्होंने कहा कि तहसील में जो भी जन समस्या होगी उसे प्राथमिकता के तौर पर निस्तारण किया जाएगा। वही नवागत एडीएम को लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष शिव मुरारीलाल श्रीवास्तव ने बुके देकर स्वागत किया।
इस मौके पर तहसीलदार फरीद अहमद खान,मारकंडे गुप्ता,रामप्रताप सिंह,मिर्जा एकतदार हुसैन,विनोद मिश्र, जयप्रकाश अग्रहरि आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
Topics: कप्तानगंज