Reported By: Farendra Pandey
Published on: Oct 4, 2021 | 6:33 PM
371
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर (न्यूज अड्डा) । स्थानीय ब्लाक सभागार में सोमवार को दो दिवसीय दिव्यांगजन सहायता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित विकलांग कल्याण अधिकारी सुनहरी लाल ने बताया कि शिविर आये हुए दिव्यांगजनों का तत्काल प्रमाण पत्र निर्गत किया जा रहा है। तथा उनसे संबंधित उपकरणों हेतु पंजीकरण किया जा रहा है। जिसके उपरान्त शिविर लगाकर उपकरण वितरण किया जायेगा। यह शिविर दो दिन यानी मंगलवार तक चलेगा l
इस दौरान पी.एन सिंह सहायक लेखाकार,कमलेश पाण्डेय, विट्टू साहनी ग्राम सभा खभराभार, शाहिमा खातूश,पिपरा माफी,वाहिद पचार, गोरख पटखौली, सहित तमाम दिव्यांग जन उपस्थित रहे।
Topics: कप्तानगंज