Reported By: Farendra Pandey
Published on: Oct 5, 2021 | 7:21 PM
696
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। स्थानीय थाना परिसर में मंगलवार को अगामी त्योहार दुर्गा पूजा व विजय दशमी को लेकर पीस कमेटी की बैठक थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में सम्पन्न हुयी।
बैठक को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि यह पर्व आपसी सौहार्द एवं भाई चारा के साथ मनाया जाना चाहिए दुर्गा प्रतिमा की स्थापना को लेकर आगाह किये कि दुर्गा प्रतिमा की स्थापना ऐसे जगह न करें कि आवागमन में आमजन को किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।
इसी क्रम में हिदायत देते हुए कहा कि कोई भी अराजक तत्व यदि त्योहार में खलल डालने की कोशिश किया तो उसके विरूद्व कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
इस दौरान हियुवा के जिला अध्यक्ष संजय सिंह मुन्ना,जय प्रकाश उपाध्याय,एसएसआई श्रवण यादव एस.आई देवेन्द्र यादव,मृतुन्जय सिंह,भगवान यादव, सभासद शालू जयसवाल रमेश मोदनवाल, प्रमोद सिंह शिव सिंह,प्रधान सुबाष यादव राम प्रसिद्ध भैला यादव नोवरंग सिंह प्रिन्स मद्धेशिया,बृजेश यादव अकमल भाई मणिचन्द वर्मा सहित क्षेत्र के ग्राम प्रधान सभासद व गण्मान्य सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
Topics: कप्तानगंज