Reported By: Farendra Pandey
Published on: Oct 31, 2021 | 7:19 PM
335
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। रेलवे सुरक्षा बल कप्तानगज के रेलवे सुरक्षा प्रभारी मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में रविवार को सरदार बल्भभाई पटेल जयंती व राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल व रेल कर्मचारियों ने जूलूस निकाल कर रेलवे परिसर का भ्रमण किये। तथा भ्रमण के उपरान्त बैठक कर सरदार बल्भभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किये।
अन्त में राष्ट्रीय एकता दिवस पर सत्य निष्ठा,राष्ट्र की एकता,अखण्डता व सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं क़ो समर्पित करने की शपथ लिया।
इस दौरान उ.नि.गुलाब सरोज, ए एस आई मनोज कुमार सिंह, बृज सुन्दर,कमलेश पाण्डेय,रमाशंकर गुप्ता व पी डब्ल्यू आई निर्मल कुमार सहित अन्य रेल कर्मचारी उपस्थित रहे।
Topics: कप्तानगंज