Reported By: Farendra Pandey
Published on: Oct 4, 2021 | 6:31 PM
505
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर (न्यूज अड्डा) । स्थानीय तहसील सभागार में सोमवार को आयोजित समग्र समाधान दिवस पर डीएम कुशीनगर को आने की सूचना पर फरियादियों में उत्सुकता रही,वहीं अधिकारी व कर्मचारी में काफी सक्रियता दिखी, किसी कारणों से समाधान दिवस में नहीं आने पर फरियादियों में मायूसी छा गयी। वही डीएम की न आने की सूचना पर अधिकारियों ने राहत की सास ली। मौके पर उपस्थित उप जिलाधिकारी कोमल यादव व तहसीलदार अहमद फरीद खान एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार की उपस्थिति में समग्र समाधान दिवस समपन्न हुआ। जिसमें कुल 28 मामले आये मौके पर राजस्व के 03 मामले निस्तारण हुए। जिसमें राजस्व के 14,पुलिस 5,विकास 02,समाज कल्याण 01,स्वास्थ्य विभाग 01, अन्य 05 मामले रहे।
वहीं नगर पंचायत के सभासद रमेश जयसवाल ने एन एच730 पर ठीकेदार द्धारा गलत नाली निमार्ण को लेकर ज्ञापन देते हुए ठीकेदार के विरुद्ध कार्यवाही करने व पानी निकासी हेतू निमार्ण की मांग की।
इस दौरान ई.ओ विनय कुमार मिश्रा, विद्युत विभाग भोलेनाथ, चिकित्साधिकारी अधिकारी डा.एस.के.गुप्ता,एच एस ओ कप्तानगंज संजय कुमार सिंह, राजेश कुशवाहा, लेखपाल ओम प्रकाश पाण्डेय मारकण्डेय गुप्ता विचित्र मणि त्रिपाठी,उमेश शाही राहुल दीक्षित आशुतोष कुमार एडीओ पंचायत सुबास पटेल सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Topics: कप्तानगंज