News Addaa WhatsApp Group link Banner

Kaptanganj/कप्तानगंज: सेवा समर्पण और संस्कार की पाठशाला होती है स्काउट गाइड शिविर

Farendra Pandey

Reported By:
Published on: Dec 1, 2021 | 4:36 PM
871 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

Kaptanganj/कप्तानगंज: सेवा समर्पण और संस्कार की पाठशाला होती है स्काउट गाइड शिविर
News Addaa WhatsApp Group Link

कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय नगर के जे.पी.इण्टरमीडिएट कालेज में त्रिद्विवसीय स्काउट गाइड शिविर के समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि कुशीनगर के भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमचन्द्र मिश्र ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्काउट गाइड शिविर सेवा समर्पण और संस्कार की पाठशाला होती है जिससे विद्यार्थी जीवन और अधिक परिष्कृत और सुसंगठित होता है।इस अवसर पर कप्तानगंज के ब्लाक प्रमुख विशाल सिंह ने कहा कि वर्तमान परिवेश में राष्ट्र निर्माण में स्काउट गाइड महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है भारत का उज्जवल भविष्य आज के बच्चों पर ही आश्रित है।कार्यक्रम में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री विनय प्रकाश गोंड ने कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य है अतः बच्चों के अन्दर संस्कार और संस्कृति का विकास आवश्यक है।इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष दिप प्रज्जवलन के साथ हुआ। इसके बाद विद्यालय के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना स्वागत गीत ब्रज गीत लोक गीत इत्यादी प्रस्तुत कर आगंतुकों का मन मोह लिया।कार्यक्रम में जिला स्काउट संस्था द्वारा विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीराम प्रसाद को नवनियुक्त जिला स्काउट कमीश्नर के रूप में स्वागत किया गया।समापन समारोह के अवसर पर बच्चों ने नगर में प्रभात फेरी भी निकाली जिसका मुख्य थिम एक विश्व एक प्रतिज्ञा था।

आज की हॉट खबर- खड्डा सीएचसी पर कैंसर का विशेष शिविर गुरुवार को

Kaptanganj: Scout guide camp is the school of service dedication and culture

बच्चों ने शिविर के अंतिम दिन मनमोहक टेन्ट भी बनाये जिसका उपस्थित अतिथियों ने प्रशंसा किया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य और प्रबन्धक मौजूद रहे।जिसमें प्रमुख रूप से शैलेन्द्र दत्त शुक्ल,अश्विनी पाण्डेय,सतीश श्रीवास्तव,उदयभान सिंह,वशिष्ट दूबे,विजय यादव,रामदरश सिंह,दिलीप कुमार,देवेन्द्र मणि त्रिपाठी,गोविंद मिश्र,आरके सिंह,गणितज्ञ अनुप सिंह,एडवोकेट जयराज सिंह,उप प्रधानाचार्य विश्वंभर प्रसाद,संगीताचार्य राम दरश शर्मा,प्रेम नारायण पाण्डेय,चन्दन कुमार गौड,हरेराम गुप्त,आनंद मिश्र,राम प्रताप सिंह,मन्तार अली,सगीर अहमद, मुकेश कुमार, रणजीत सिंह पीएन कुशवाहा, विन्देश्वरी मल्ल, गिरिजेश कुमार,अफरोज आलम,प्रसाद गन्ता,विरेन्द्र पटेल,आनंद गोंड,परदेशी प्रजापति,रोहित जयसवाल,मोहम्मद शायम आजमी सहित अनेक गणमान्य एवं अध्यापकगण उपस्थित रहे।Kaptanganj: Scout guide camp is the school of service dedication and culture

Topics: कप्तानगंज

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking