कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय तहसील परिसर से मतदाता जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर उप जिलाधिकारी कल्पना जयसवाल ने रवाना किया और मतदाताओं को जागरूकता के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान एसडीएम कल्पना जायसवाल ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश पर विशेष अभियान चलाकर नव युवकों का नाम जोड़ने और उनको मतदान के प्रति जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है। बी एलओ को अपने मतदान बूथ के उन सभी नए मतदाताओं के नाम जोड़ने का प्रयास करे जो मतदाताओं की सेवा व शर्तों को पूरा करते हो। मतदाता ही देश और समाज का निर्माता होते है। युवा अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने और समाज का कल्याण कर सकते है उनके द्वारा चुनी गई सरकारे ही नीति का निर्धारण करती है। इसलिए युवाओं का भविष्य उनके हाथों में है जिसका प्रयोग भय और प्रलोभन से ऊपर उठ कर किया जाना चाहिये मतदाता अपने मत का प्रयोग कर देश के निर्माण में अपनी अमुल्य भुमिका का निर्वाहन करे। तहसीलदार नरेंद्र राम ने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रतिदिन अभियान चलाया जा रहा है मतदाता अब जागरूक हो जाएं क्योंकि जागरूक मतदाता ही देश का भाग्य विधाता होता है जागरूकता से ही देश का विकास हो सकता है जिसके लिए युवाओं को आगे आना होगा।
इस दौरान राजस्व निरीक्षक अरविंद पांडेय राजेंद्र चौबे अरविंद कुमार लेखपाल मार्कंडेय गुप्ता सुरेंद्र प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…