Reported By: Farendra Pandey
Published on: Oct 4, 2021 | 6:36 PM
502
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर (न्यूज अड्डा) । समाजवादी कार्यकर्ताओं ने छः सूत्रीय मांग पत्र को राज्यपाल के नाम सम्बोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी कोमल यादव को सौपे।
सोमवार को सपा के विधानसभा अध्यक्ष घनश्याम यादव के अगुवाई में पूर्व विधायक पुर्णवासी देहाती व शम्भू चौधरी के साथ सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं ने छः सूत्रीय मांग पत्र को लेकर तहसील परिसर में एकत्रित होकर सरकार के गतिविधियों के विरोध में नाराबाजी करते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को लखीमपुर खीरी में मृतक किसान परिवार से मिलने न दिये जाने,गोरखपुर में मनीष गुप्ता की हत्याकांड में दोषी पुलिस कर्मियों की तत्काल गिरफ्तारी,परिवार को सरकारी नौकरी व एक करोड़ का मुवाइजा, कुशीनगर जनपद में जल भराव से किसानों के फसलों की हुए क्षति का ऊचित मुवाईजा देने, डीजल पेट्रोल गैस व अन्य खाद्य पदार्थों की असिमित मंहगाई पर नियंत्रण लगाने, लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ हुए हत्या के अभियुक्त की तत्काल गिरफ्तारी व गृह राज्य मंत्री को तत्काल बर्खस्तगी करने,व मृतक परिवार को सरकारी नौकरी तथा एक एक करोड़ प्रति परिवार को दिए जाने की मांग करते हुए राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन कप्तानगंज उप जिलाधिकारी कोमल यादव को सौपकर कार्यवाही की मांग की।
इस दौरान ए.के.बादल कैलाश चन्द कन्नौ जिया, अफताब अंसारी, फिरोज, परवेज आलम के.के यादव, पिन्टू यादव काशी नरेश सिंह,भोला यादव, रमेश यादव,राम प्यारे कुशवाहा इन्द्रेश यादव हर्ष यादव सहित सैकड़ों समाजवादी कार्यकत्ता मौजूद रहे।
Topics: कप्तानगंज