Reported By: Farendra Pandey
Published on: Oct 5, 2021 | 5:07 PM
481
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। तहसील के सभी स्टाम्प विक्रेताओं ने अपने एसोसिएसन के बैनर तले प्रान्तीय आहृवान पर मंगलवार को प्रदर्शन कर कार्य बहिष्कार करते हुए हड़ताल रहे। एवं पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन उप निबन्धक को सौपकर कार्यवाही की मांग किया।
इस दौरान कप्तानगंज स्टाम्प विक्रेताओं ने एसोसिएशन जिलाध्यक्ष छोटे लाल अग्रहरी की अगुवाई में एक दिवसीय कार्य बहिष्कार करते हुए तहसील परिसर में प्रदर्शन किया।उनकी मांग थी कि वर्तमान सरकार के ई- स्टाम्प के नए नियम से उनका कमीशन काफी कम हो गया है।जबकि खर्चे बढ़ गए है। स्टेशनरी को लेकर संघर्ष करना पड़ता है।उनकी मांग थी कि कम्पनी सभी स्टाम्प विक्रेताओं का पांच लाख की बीमा की ब्यवस्था।करे।आदि मांगो को लेकर घण्टो प्रदर्शन के उपरांत महा निरीक्षक निवन्धन आयुक्त स्टाम्प को सम्बोधित ज्ञापन उपनिवन्ध को सौप कार्यवाही की मांग की।
इस मौके पर छोटे लाल अग्रहरी, आनन्द देव पाण्डेय, एहसान अली,जितेंद्र मद्देशिया, अरविंद अग्रहरी,रामसुचित सिंह, सत्यपाल यादव, मंजेश प्रसाद, रविन्द्र गौतम, जय नारायण तिवारी,नरसिंग,गौतम मुन्नी त्रिपाठी, मुन्नी देवी आदि लोग मौजूद रहे।
Topics: कप्तानगंज